धर्मशाला: तीन साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म के आरोपी युवक को दोष सिद्ध होने पर 10 साल का कठोर कारावास और 50 हजार रुपये जुर्माने की सजा सुनाई है. यह सजा विशेष जज कृष्ण कुमार की अदालत ने सुनाई है.
जिला न्यायवादी राजेश वर्मा ने बताया कि इस संबंध में 25 फरवरी 2018 को ज्वालामुखी थाना में केस दर्ज हुआ था. बच्ची की मां ने शिकायत दर्ज करवाई थी कि 25 फरवरी को दोपहर करीब 12 बजे उनके 25 वर्षीय पड़ोसी ने पहले एक अन्य घर में खाना खाया.
खाना खाने के बाद शराब के नशे में वह उनके घर आया और कहने लगा कि उसे सोना है. उन्होंने उसे अपने कमरे में सोने को कह दिया. तब उसने कहा कि उनकी तीन साल के बच्ची को भी भेज दो. दोपहर को उसे भी सोना होगा, लेकिन उनकी बेटी ने सोने से मना कर दिया. इसके बाद आरोपी बच्ची को अपने साथ दुकान की ओर ले गया और करीब दो घंटे बाद घर के गेट पर छोड़ दिया.