हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

विश्व रेबीज दिवस: धर्मशाला एनिमल रेस्क्यू टीम ने कुत्तों के टीकाकरण का चलाया अभियान - धर्मशाला हिंदी न्यूज

धर्मशाला एनिमल रेस्क्यू (एडीआर) ने स्मार्ट सिटी धर्मशाला में कुत्तों के टीकाकरण का अभियान चलाया. शहर के विभिन्न क्षेत्रों में एडीआर के वलंटियर्स की टीम ने कुत्तों को पकड़कर उनका टीकाकरण किया. इस बार डीएआर द्वारा तिब्बती चैरिटी का भी इस कार्य हेतू सहयोग लिया जा रहा है.

Dharamshala animal Rescue Team Campaigns for Vaccination of Dogs
फोटो.

By

Published : Sep 28, 2020, 5:32 PM IST

धर्मशाला: विश्व रेबीज दिवस पर धर्मशाला एनिमल रेस्क्यू (एडीआर) ने स्मार्ट सिटी धर्मशाला में कुत्तों के टीकाकरण का अभियान चलाया. सुबह 7 बजे से शुरू हुआ अभियान दिन भर तक चलता रहा और एडीआर ने 8 अक्टूबर तक कैंप लगाकर 2000 पालतू व आवारा कुत्तों के टीकाकरण का लक्ष्य तय किया है.

शहर के विभिन्न क्षेत्रों में एडीआर के वलंटियर्स की टीम ने कुत्तों को पकड़कर उनका टीकाकरण किया. इस बार डीएआर द्वारा तिब्बती चैरिटी का भी इस कार्य हेतू सहयोग लिया जा रहा है.

वीडियो.

धर्मशाला एनिमल रेस्क्यू की एनिमल वेल्फयर एसिस्टेंट तमन्ना ने बताया कि सोमवार से शुरू हुआ यह अभियान 8 अक्टूबर तक चलेगा, डीएआर का लक्ष्य 2000 कुत्तों का टीकाकरण करना है, जिसके लिए डीएआर स्थानीय फीडरों और कार्यवाहकों की मदद ले रहा है. इस साल डीएआर तिब्बत चैरिटी के साथ अपने प्रयासों को भी जोड़ रहा है, जो 1000 कुत्तों को टीका लगाने का लक्ष्य लेकर चल रहा है.

धर्मशाला एनिमल रेस्क्यू की ओर से अब तक 16,000 से अधिक जानवरों की मदद की गई है. इसमें 5040 कुत्तों की नसबंदी करना, रेबीज के लिए 8175 कुत्तों का टीकाकरण करना, 186 कुत्तों के लिए घर बनाना और हमारे पशु मित्र कार्यक्रम के साथ सैकड़ों छात्रों को प्रशिक्षित करना शामिल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details