धर्मशाला: कांगड़ा जिले में पहली बार अग्निपथ योजना के तहत धर्मशाला में अग्निवीर भर्ती रैली का आयोजन आज से शुरू हो गया है. भर्ती रैली सुबह 5 बजे से शुरू हुई, जिसमें लिखित परीक्षा के आधार पर चयनित 5 हजार 28 युवाओं की 16 जून शुक्रवार से 25 जून तक फिजिकल व मेडिकल भर्ती होगी. जिला कांगड़ा और चंबा जिले से संबंध रखने वाले अभ्यर्थियों के लिए इस बार 16 जून से 25 जून 2023 तक धर्मशाला साई मैदान और इंडोर स्टेडियम धर्मशाला में अग्निवीर भर्ती का आयोजन किया जा रहा है.
अग्निवीर भर्ती को लेकर युवाओं में भारी उत्साह:भर्ती कार्यालय पालमपुर के निदेशक कर्नल मनीष ने बताया कि दस दिन तक चलने वाली इस भर्ती रैली में प्रतिदिन करीब 400 से 600 युवा रैली में भाग लेंगे. उन्होंने बताया कि इस दौरान उम्मीदवारों में भर्ती को लेकर काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. पहले ही दिन फिजिकल परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों का दूसरे दिन मेडिकल करवाया जाएगा, जबकि मैरिट के आधार पर उम्मीवारों का फाईनल चयन होगा. कर्नल मनीष ने कहा कि युवाओं का ऐसा उत्साह देखकर खुशी होती है कि ये युवा भारतीय सेना में अपनी सेवाएं देगें.