हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

Dharamshala Agniveer Recruitment: साई मैदान में अग्निवीर भर्ती शुरू, 5028 युवा लेंगे हिस्सा, 25 जून तक होगी भर्ती - साई मैदान में अग्निवीर भर्ती

धर्मशाला में पहली बार अग्निपथ योजना के तहत अग्निवीर भर्ती आज 16 जून से शुरू हो गई है. ये भर्ती 25 जून तक होगी. इस भर्ती में 5028 अभ्यार्थी भाग ले रहे हैं. धर्मशाला के साई मैदान में ग्राउंड टेस्ट लिया जाएगा और धर्मशाला इंडोर स्टेडियम में अभ्यार्थियों का मेडिकल लिया जाएगा. (Dharamshala Agniveer Recruitment 2023)

Dharamshala Agniveer Recruitment 2023.
धर्मशाला अग्निवीर भर्ती 2023.

By

Published : Jun 16, 2023, 5:13 PM IST

Updated : Jun 16, 2023, 5:30 PM IST

धर्मशाला में अग्निवीर भर्ती शुरू.

धर्मशाला: कांगड़ा जिले में पहली बार अग्निपथ योजना के तहत धर्मशाला में अग्निवीर भर्ती रैली का आयोजन आज से शुरू हो गया है. भर्ती रैली सुबह 5 बजे से शुरू हुई, जिसमें लिखित परीक्षा के आधार पर चयनित 5 हजार 28 युवाओं की 16 जून शुक्रवार से 25 जून तक फिजिकल व मेडिकल भर्ती होगी. जिला कांगड़ा और चंबा जिले से संबंध रखने वाले अभ्यर्थियों के लिए इस बार 16 जून से 25 जून 2023 तक धर्मशाला साई मैदान और इंडोर स्टेडियम धर्मशाला में अग्निवीर भर्ती का आयोजन किया जा रहा है.

अग्निवीर भर्ती को लेकर युवाओं में भारी उत्साह:भर्ती कार्यालय पालमपुर के निदेशक कर्नल मनीष ने बताया कि दस दिन तक चलने वाली इस भर्ती रैली में प्रतिदिन करीब 400 से 600 युवा रैली में भाग लेंगे. उन्होंने बताया कि इस दौरान उम्मीदवारों में भर्ती को लेकर काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. पहले ही दिन फिजिकल परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों का दूसरे दिन मेडिकल करवाया जाएगा, जबकि मैरिट के आधार पर उम्मीवारों का फाईनल चयन होगा. कर्नल मनीष ने कहा कि युवाओं का ऐसा उत्साह देखकर खुशी होती है कि ये युवा भारतीय सेना में अपनी सेवाएं देगें.

साई मैदान में ग्राउंड, इंडोर स्टेडियम में मेडिकल: निदेशक कर्नल मनीष ने बताया कि अग्निवीर भर्ती में भाग लेने वाले युवाओं का पहले साई मैदान में ग्राउंड टेस्ट लिया जाएगा. इस दौरान जो अभ्यार्थी सफलापूर्वक ग्राउंड टेस्ट को पूरा कर लेंगे उन अभ्यार्थियों का मेडिकल इंडोर स्टेडियम में होगा. कर्नल मनीष ने कहा कि धर्मशाला में हो रही अग्निवीर भर्ती रैली की पूरी भर्ती प्रक्रिया निष्पक्ष, पारदर्शी और स्वचालित है.

ये भी पढ़ें:कांगड़ा-चंबा के युवाओं के लिए सुनहरा अवसर, 16 जून से 25 जून तक धर्मशाला में अग्निवीर भर्ती रैली

Last Updated : Jun 16, 2023, 5:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details