हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

धर्मशाला प्रशासन ने सर्व धर्म प्रतिनिधियों से की बैठक, विधायक विशाल नेहरिया भी रहे मौजूद - dharmshala latest news

धर्मशाला के विधायक विशाल नैहरिया ने कहा कि शनिवार को सर्व धर्म के व्यक्तियों से बैठक हुई. इस दौरान कोरोना वायरस को लेकर जानकारियां सांझा की गई कि कैसे कोरोना से लड़ना है और कैसे इस पर जीत प्राप्त करनी है. उम्मीद है कि बैठक के सकारात्मक परिणाम सामने आएंगे.

Dharamshala administration meeting with representatives of all religions, धर्मशाला प्रशासन ने सर्व धर्म प्रतिनिधियों से की बैठक
धर्मशाला प्रशासन ने सर्व धर्म प्रतिनिधियों से की बैठक

By

Published : Apr 11, 2020, 7:05 PM IST

धर्मशाला: जिला मुख्यालय धर्मशाला में प्रशासन की ओर से शनिवार को सर्व धर्म प्रतिनिधियों के साथ बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में प्रशासन की ओर से एसडीएम धर्मशाला डॉ. हरीश गज्जू मौजूद रहे. वहीं, स्थानीय विधायक विशाल नैहरिया, विभिन्न धर्मों के प्रतिनिधियों सहित नगर निगम अधिकारी व मेयर सहित पुलिस अधिकारी भी शामिल रहे.

एसडीएम ने बताया कि इस बैठक का मुख्य उद्देश्य धर्म, जाति व समुदाय से ऊपर उठ कर समाज को कोरोना जैसी गंभीर महामारी से बचाना है. वहीं, एसडीएम धर्मशाला डॉ. हरीश गज्जू ने कहा कि विभिन्न समुदायों के प्रतिनिधियों से बैठक की गई है, क्योंकि एक समुदाय विशेष को टारगेट किया जा रहा है. हम चाहते हैं कि सभी एक-दूसरे के धर्म का आदर करें और किसी भी प्रकार की अफवाह को इलाके में न फैलने दें.

वीडियो.

एसडीएम ने बताया कि लोग सामाजिक दूरी बनाए रखे कर्फ्यू ढील के दौरान कम से कम लोग बाहर आएं. जामा मस्जिद धर्मशाला के प्रतिनिधि मोहम्मद कालिम ने प्रशासन ने सर्व धर्म की बैठक की है, हर धर्म का आदमी जो धर्मशाला में रहता है, उनमें बैठक के माध्यम से यह संदेश देने का प्रयास किया गया है कि हम सब एक हैं.

धर्मशाला प्रशासन ने सर्व धर्म प्रतिनिधियों से की बैठक

वहीं, धर्मशाला के विधायक विशाल नैहरिया ने कहा कि आज सर्व धर्म के व्यक्तियों से बैठक हुई. इस दौरान कोरोना वायरस को लेकर जानकारियां सांझा की गई कि कैसे कोरोना से लड़ना है और कैसे इस पर जीत प्राप्त करनी है. उम्मीद है कि बैठक के सकारात्मक परिणाम सामने आएंगे.

ये भी पढ़ें-कोरोना संकट : कुछ मुख्यमंत्रियों ने प्रधानमंत्री से की लॉकडाउन बढ़ाने की मांग, चर्चा जारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details