हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

Heavy Rain in Dharamshala: भारी बारिश के कारण रोपवे का रास्ता टूटा, पर्यटक परेशान - हिमाचल में भारी बारिश

हिमाचल प्रदेश में बारिश का कहर जारी है. भारी बारिश से आम जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. वही धर्मशाला स्काईवेज रोपवे का रास्ता मूसलाधार बारिश होने से टूट गया है. जिससे पर्यटकों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

Dharamsala skyways ropeway broken
धर्मशाला में भारी बारिश होने के कारण धर्मशाला स्काईवेज रोपवे का रास्ता टूटा

By

Published : Jun 26, 2023, 5:53 PM IST

Updated : Jun 26, 2023, 7:07 PM IST

धर्मशाला:हिमाचल में मानसून दस्तक दे चुका है और पहली बारिश में ही कई जगह लोगों को समस्या हो रही है. धर्मशाला में भी भारी बारिश के कारण रोपवे तक जाने वाला रास्त टूट गया. दरअसल, धर्मशाला रोपवे के पास कंस्ट्रक्शन कंपनी ने मल्टीलेवल पार्किंग बनाने से पहले रोपवे तक जाने वाली सड़क के पास एक रिटनेनिंग वॉल बनाई थी, लेकिन कुछ दिनों से हो रही बरसात के कारण दीवार के साथ रोपवे का रास्ता भी ढह गया. जिसके कारण रोपवे तक जाने वाले पर्यटकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

पर्यटकों की बढ़ी मुश्किलें:जानकारी के अनुसार, रोपवे से स्थानीय लोगों और पर्यटको को संपर्क टूट गया है. गौरतलब है कि मौजूदा समय में पर्यटन का पीक सीजन धर्मशाला से मकलोडगंज में चल रहा है ऐसे में भारी ट्रैफिक जाम से बचने के लिए रोपवे एक बेहतरीन विकल्प के रूप में सामने आया है, लेकिन रोपवे टेक को पॉइंट पर जाने के लिए भी अब रास्ता ना होने के कारण पर्यटकों की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही है. इसके साथ ही बरसातों में मल्टीलेवल पार्किंग के निर्माण कार्य तथा बस स्टैंड के निर्माण कार्य पर खतरा बना हुआ है. अगर लगातार ऐसे ही लैंडस्लाइड होता रहा तो धर्मशाला स्काईवे रोपवे के भवन, टैक्सी स्टैंड धर्मशाला व सार्वजनिक शौचालय को भी खतरा पहुंच सकता है जिससे रोपवे कंपनी सहित धर्मशाला को भारी नुकसान का सामना करना पड़ सकता है.

रोपवे के रास्ते को बहाल करने के लिए किया जा रहा प्रयास:नगर निगम धर्मशाला के मेयर ओंकार नेहरिया का कहना है कि इस क्षेत्र में भारी बारिश के चलते आरसीसी की चारदीवारी का एक हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है. उन्होंने कहा कि रोपवे के रास्ते को जल्द से जल्द बहाल करने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है. इसके लिए लोक निर्माण विभाग से भी बात की जा रही है उधर, पीडब्ल्यूडी धर्मशाला डिवीजन के एक्सईएन जगतार सिंह ठाकुर ने बताया कि कुछ सड़कों में डंगें और सड़कें क्षतिग्रस्त हुई हैं. धर्मशाला बस स्टैंड में एमसी और स्मार्ट सिटी की पार्किंग के कार्य चल रहा है, उनका डंगा भी डैमेज हुआ है.

ये भी पढ़ें:हिमाचल प्रदेश: 3 से 4 दिनों तक जारी रहेगा बारिश का दौर, मौसम विभाग ने लोगों से की ये अपील

Last Updated : Jun 26, 2023, 7:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details