हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

ज्वालामुखी में श्रद्धालुओं के साथ हुई लूट के बाद जागा प्रशासन, एसडीएम ने दिए ये निर्देश - जेबकतरों

बैठक में एसडीएम राकेश शर्मा ने धर्मशाला प्रबंधन को जेबकतरों व संदिग्ध व्यक्तियों से सावधानी बरतने और सीसीटीवी कैमरा लगाने के निर्देश दिए. साथ ही साथ ही सफाई व्यवस्था के साथ-साथ डिस्पोजल गिलास, प्लेट व पानी की बोतलों का कचरा इधर-उधर न फेंकने के भी निर्देश दिए.

एसडीएम राकेश शर्मा

By

Published : Jul 2, 2019, 2:57 PM IST

कांगड़ा: एसडीएम राकेश शर्मा की अध्यक्षता में धर्मशाला संचालकों के साथ बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में एसडीएम ने धर्मशाला प्रबंधन को जेबकतरों व संदिग्ध व्यक्तियों से सावधानी बरतने और सीसीटीवी कैमरा लगाने के निर्देश दिए.

बैठक में एसडीएम राकेश शर्मा ने सभी प्रबंधनों को निर्देश दिए कि वो धर्मशाला के अंदर या बाहर वाटर कूलर की व्यवस्था के साथ ही फर्स्ट एड बॉक्स रखने के भी निर्देश दिए. इसके अलावा बाहरी श्रद्धालुओं की गाड़ियां सड़क पर नहीं, बल्कि पार्किंग में लगाने की व्यवस्था करने के निर्देश दिए, ताकि शहर में जाम की स्थिति पैदा न हो. उन्होंने बताया कि एक धर्मशाला में नो पर्किंग का बोर्ड भी क्लब की ओर से लगाया गया है, इसके बावजूद भी गाड़ियां धर्मशाला में पार्क हो रही हैं.

एसडीएम राकेश शर्मा ने बाहरी श्रद्धालुओं की गाड़ियां सड़क पर नहीं, बल्कि सही पार्किंग में लगवाने की व्यवस्था करने के निर्देश दिेए. साथ ही सफाई व्यवस्था के साथ-साथ डिस्पोजल गिलास, प्लेट व पानी की बोतलों का कचरा इधर-उधर न फेंकने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि सफाई व्यवस्था सही रखने के लिए कूड़ेदान का प्रयोग करें.

जानकारी देते एसडीएम राकेश शर्मा

एसडीएम राकेश शर्मा ने धर्मशाला संचालकों को धर्मशाला के बाहर जेबकतरों से सावधान की चेतावनी वाले बोर्ड लगाने के निर्देश दिए, साथ ही श्रद्धालुओं को सावधान किया जाए कि वे अपना कीमती सामान संभाल कर रखें और किसी पर भी शक हो तो पुलिस को सूचित करें. उन्होंने बताया कि शक्तिपीठ होने के कारण यहां हजारों श्रद्धालु रोज आते हैं, ऐसे में धर्मशालाओ में आने-जाने वाले लोगों को बिना पहचान पत्र के ठहराया तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

बता दें कि शक्तिपीठ ज्वालामुखी में रोज विभिन्न राज्यों के श्रद्धालु माता के दर्शन कि लिए आते हैं. पिछले दिनों श्रद्धालुओं के साथ लूटपाट का मामला सामने आया था, जिसकी वजह से जिला प्रशासन ने कड़ा संज्ञान लेते हुए ये निर्देश जारी किए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details