हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

लापता शिक्षक का नहीं लगा कोई सुराग, डीजीपी संजय कुंडू के हाथ में दी गई 'कमान'

ज्वालामुखी विधानसभा क्षेत्र की नाहरबल पंचायत के पंजियाड़ा गांव से सेवानिवृत्त शिक्षक प्रकाश चंद 12 दिन पहले मॉर्निंग वॉक पर निकले थे, लेकिन आज तक उनका कोई सुराग नहीं लग पाया है. अब लापता शिक्षक की बेटी ने मुख्यमंत्री से अपने पिता को ढूंढने की गुहार लगाई है.

dgp sanjay kundu
फोटो.

By

Published : May 5, 2021, 10:36 AM IST

पालमपुर:लगभग पिछले दो सप्ताह से लापता सेवानिवृत शिक्षक प्रकाश चंद की गुमशुदगी के मामले को डीजीपी संजय कुंडू खुद देखेंगे. इस बात का आश्वासन स्वयं मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने गुमशुदा रिटायर्ड शिक्षक के परिजनों को दिया है. मुख्यमंत्री ने लापता शिक्षक के परिजनों को आश्वस्त किया कि सरकार उनके साथ है और गुमशुदा पूर्व शिक्षक को खोजने के मामले को डीजीपी के सुपुर्द किया जाएगा.

बता दें कि ज्वालामुखी विधानसभा क्षेत्र की नाहरबल पंचायत के पंजियाड़ा गांव से सेवानिवृत्त शिक्षक प्रकाश चंद 12 दिन पहले मॉर्निंग वॉक पर निकले थे, लेकिन आज तक उनका कोई सुराग नहीं लग पाया है. सीएम ने परिजनों का आश्वास्त किया कि इस मामले में संलिप्त लोगें पर कार्रवाई जरूर की जाएगी.

परिजनों ने जताई अपहरण की आशंका

वहीं, दूसरी तरफ परिजनों ने रिटायर्ड शिक्षक के अपहरण की आशंका जताई है. लापता शिक्षक की बेटी शालिनी जग्गी ने कहा कि उनके पिता उनके पिता मॉर्निंग वॉक पर गए थे, लेकिन आज तक उनका कोई सुराग नहीं लग पाया है. लापता शिक्षक की बेटी आशंका जाहिर की है कि जमीनी विवाद के चलते कुछ प्रभावशाली लोगों ने उसके पिता को गायब किया है. इन लोगों ने पहले उसकी मां को भी कुचलने का प्रयास किया था, लेकिन वह बच गईं तो इन लोगों ने उसके पिता को गायब करवा दिया.

पुलिस पर गंभीर आरोप

शालिनी का कहना है कि पुलिस ने उनके पिता के लापता होने की रिपोर्ट भी 3 दिन बाद दर्ज की. अब लापता शिक्षक की बेटी ने मुख्यमंत्री से अपने पिता को ढूंढने की गुहार लगाई है. फिलहाल अभी तक लापता व्यक्ति का कोई सुराग नही लगा है. अब सीएम ने आश्वासन दिया है कि डीजीपी इस मामले को खुद देखेंगे.

ये भी पढ़ें:टांडा अस्पताल में वेंटिलेटर के मॉनिटर में लगी आग, दमकल विभाग ने पाया काबू

ABOUT THE AUTHOR

...view details