हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

Central University Dharamshala में दो दिवसीय सेमिनार का शुभारंभ, देशभर से 113 शिक्षक-शोधार्थी ले रहे भाग - सेंट्रल यूनिवर्सिटी धर्मशाला

सेंट्रल यूनिवर्सिटी धर्मशाला में आज दो दिवसीय सेमिनार का आज शुभारंभ हुआ. इसमें भारत के प्रतिष्ठित संस्थानों के 113 शिक्षक और शोधार्थी भाग ले रहे हैं. सेमिनार 17 सतत विकास लक्ष्यों पर भी केंद्रित है. इसमें इनोवेशन एंड टेक्नोलॉजी को लेकर चर्चा की जाएगी. (Development Seminar in Central University Dharamshala)

Central University Dharamshala
सेंट्रल यूनिवर्सिटी धर्मशाला

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Sep 22, 2023, 3:20 PM IST

धर्मशाला: हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय के बिजनेस स्कूल की ओर से 'उत्तर-पश्चिमी क्षेत्र में सतत विकास लक्ष्यों को प्राप्त करना' विषय पर दो दिवसीय सेमिनार का आज शुभारंभ हुआ. दो दिवसीय इस सेमिनार का आयोजन आईसीएसएसआर-एनडब्ल्यूआरसी, सीआईआई (एनआर) बीबीएनआईए, एचपीसीएमए और डीआईसी कांगड़ा के सहयोग से किया जा रहा है. इस सेमिनार में भारत भर के विभिन्न प्रतिष्ठित संस्थानों के 113 शिक्षक और शोधार्थी भाग ले रहे हैं.

सेमिनार का मुख्य उद्देश्य: उत्तर पश्चिमी क्षेत्र में सतत विकास लक्ष्यों को पाने के लिए इस सेमिनार का मुख्य उद्देश्य स्वास्थ्य देखभाल, गरीबी दूर करना, जलवायु नियंत्रण, समानता और सशक्तिकरण रहेगा. सेमिनार 17 सतत विकास लक्ष्यों पर भी केंद्रित है. इसके अलावा इस दौरान “उत्तर- पश्चिमी भारत में सतत विकास के लिए नवाचार और प्रौद्योगिकी” विषय पर एक पैनल चर्चा भी आयोजित की जा रही है. इस पैनल चर्चा का उद्देश्य यह जानना है कि उत्तर-पश्चिमी भारत में सतत विकास लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए इनोवेशन एंड टेक्नोलॉजी को कैसे यूज किया जा सकता है. इसका उद्देश्य सफल उदाहरणों को प्रदर्शित करना, उभरते रुझानों पर चर्चा करना और सतत विकास को बढ़ावा देने के लिए टेक्नोलॉजी का फायदा उठाने के अवसरों की पहचान करना है.

दूरगामी प्रभावों के लिए कार्यक्रम आयोजित: कार्यक्रम में भारतीय प्रबंधन संस्थान तिरुचिरापल्ली तमिलनाडु के निदेशक प्रो. पवन कुमार सिंह ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की. उन्होंने कहा कि साल 2030 तक विश्व स्तर पर सतत विकास लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए साल 2015 में विश्व स्तर पर यूनाइटेड नेशन और विश्व के नेताओं ने एक कार्यक्रम तय किया था. उन्होंने कहा कि सेंट्रल यूनिवर्सिटी धर्मशाला में आयोजित किया जा रहा ये नेशनल सेमिनार काफी महत्वपूर्ण है. ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन दूरगामी प्रभावों के लिए किया जाता है.

2030 तक ये लक्ष्य निर्धारित: इस दौरान प्रो. पवन ने कहा कि साल 2015 में यूनाइटेड नेशन और पूरे विश्व के नेताओं ने मिलकर तय किया था कि साल 2030 तक हमें कुछ उद्देश्य प्राप्त करने चाहिए. जिससे कि वसुंधरा, धरा, आकाश, पानी सुंदर रहें और लोग स्वस्थ रहें, गरीबी न हो, शिक्षा उच्च कोटि की हो, टेक्नोलॉजी और इंडस्ट्री अच्छे स्तर की हो. उन्होंने कहा कि हालांकि ये बड़ा कठिन दौर है, लेकिन इसके लिए प्रयास जारी रहने चाहिए.

प्रो. पवन ने कहा कि हिमाचल की बात करें तो यहां ऊंचे-ऊंचे पहाड़ हैं. पहाड़ चढ़ना कठिन है, लेकिन पूरी दुनिया साल 2015 में बनाए गए कार्यक्रम के उद्देश्य को प्राप्त करने हेतु प्रयासरत है. सेमिनार में स्कॉलर्स और प्रोफेसर भाग ले रहे हैं. जो प्रोग्राम तय किया गया है, सब इसमें अपना-अपना सहयोग दे रहे हैं. सेमिनार में देश के नॉर्थ-वेस्टर्न क्षेत्रों जम्मू-कश्मीर, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, हिमाचल प्रदेश आते हैं. उन्होंने कहा कि इन क्षेत्रों पर हम अपना ध्यान केंद्रित करते हुए सेमिनार के 17 लक्ष्यों पर इस पर विस्तृत चर्चा करेंगे.

ये भी पढे़ं:Himachal Monsoon Session: आउटसोर्स कर्मचारियों के मुद्दे पर विपक्ष का स्थगन प्रस्ताव खारिज, सदन से किया वॉकआउट

ABOUT THE AUTHOR

...view details