हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सुक्खू सरकार में सिरमौर को प्रतिनिधित्व मिला है अब क्षेत्र में विकास को और गति मिलेगी- डिप्टी स्पीकर विनय कुमार - हिमाचल प्रदेश विधानसभा शीतकालीन सत्र 2023

HP Assembly Session: हिमाचल प्रदेश विधानसभा में उपाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी मिलने के बाद डिप्टी स्पीकर विनय कुमार ने कहा कि सिरमौर एक पिछड़ा हुआ क्षेत्र है, लेकिन जिस तरह से वर्तमान सुक्खू सरकार में सिरमौर को प्रतिनिधित्व मिला है. उससे सिरमौर के क्षेत्र में विकास को और गति मिलेगी. पढ़ें पूरी खबर..

VINAY KUMAR DEPUTY SPEAKER
डिप्टी स्पीकर बनने के बाद विनय कुमार ने जताया आभार

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Dec 19, 2023, 7:20 PM IST

नवनियुक्त डिप्टी स्पीकर विनय कुमार

कांगड़ा:हिमाचल विधानसभा शीतकालीन सत्र के पहले दिन सिरमौर जिले के रेणुकाजी से विधायक विनय कुमार को सर्वसम्मति से डिप्टी स्पीकर चुना गया. पद की जिम्मेदारी मिलने के बाद डिप्टी स्पीकर विनय कुमार ने पक्ष और विपक्ष का आभार जताया है. उन्होंने कहा है कि आमतौर पर ऐसा कहा जाता है कि सिरमौर एक पिछड़ा हुआ क्षेत्र है, लेकिन जिस तरह से वर्तमान सुक्खू सरकार में सिरमौर को प्रतिनिधित्व मिला है. उससे सिरमौर के क्षेत्र में विकास को और गति मिलेगी. विनय कुमार ने कहा कि उनके स्वभाव के बारे में सभी विधानसभा के सदस्य वाकिफ हैं कभी उनका किसी से कोई विरोध नहीं रहा. ऐसे में सभी को यह भरोसा होना चाहिए कि उनके साथ किसी तरह का भेदभाव नहीं किया जाएगा.

आज पहले दिन विधानसभा सत्र के दौरान कर्ज का मुद्दा एक बार फिर चर्चाओं में है, इसको लेकर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुकून ने कहा कि भाजपा के लोग अलग-अलग तरीकों से झूठ बोलने का काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने प्रदेश पर साढ़े 6 हजार करोड़ प्रति वर्ष कर्ज लेने की सीमा लगा दी है. भाजपा के समय में यह सीमा 14,000 करोड़ की थी और भाजपा ने तय सीमा तक कर्ज लिया. ऐसे में भाजपा नेता वर्तमान सरकार पर कैसे कर्ज लेने का आरोप लगा रहे हैं.

भाजपा के विरोध प्रदर्शन पर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि प्रदेश की भाजपा के पास खाने के लिए कुछ नहीं बचा है, ऐसे में खबरों में बने रहने के लिए यह प्रदर्शन कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि विपक्ष के नेता केंद्र जाएं और SJVNL, THDC जैसे उपक्रमों को वाटर सेज पर की गई याचिका को वापस लेने को कहें. मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड में टिहरी डैम पर THDC ने तो कोई याचिका दायर नहीं की, लेकिन इस पर विपक्ष के पास कोई जवाब नहीं है.

ये भी पढ़ें:हिमाचल में विनय कुमार डिप्टी स्पीकर बने, सर्वसम्मति से चयन, पूर्व वीरभद्र सरकार में रहे चुके हैं CPS, जानिए नवनियुक्त Deputy Speaker का राजनीतिक सफर

ABOUT THE AUTHOR

...view details