कांगड़ा:हिमाचल विधानसभा शीतकालीन सत्र के पहले दिन सिरमौर जिले के रेणुकाजी से विधायक विनय कुमार को सर्वसम्मति से डिप्टी स्पीकर चुना गया. पद की जिम्मेदारी मिलने के बाद डिप्टी स्पीकर विनय कुमार ने पक्ष और विपक्ष का आभार जताया है. उन्होंने कहा है कि आमतौर पर ऐसा कहा जाता है कि सिरमौर एक पिछड़ा हुआ क्षेत्र है, लेकिन जिस तरह से वर्तमान सुक्खू सरकार में सिरमौर को प्रतिनिधित्व मिला है. उससे सिरमौर के क्षेत्र में विकास को और गति मिलेगी. विनय कुमार ने कहा कि उनके स्वभाव के बारे में सभी विधानसभा के सदस्य वाकिफ हैं कभी उनका किसी से कोई विरोध नहीं रहा. ऐसे में सभी को यह भरोसा होना चाहिए कि उनके साथ किसी तरह का भेदभाव नहीं किया जाएगा.
आज पहले दिन विधानसभा सत्र के दौरान कर्ज का मुद्दा एक बार फिर चर्चाओं में है, इसको लेकर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुकून ने कहा कि भाजपा के लोग अलग-अलग तरीकों से झूठ बोलने का काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने प्रदेश पर साढ़े 6 हजार करोड़ प्रति वर्ष कर्ज लेने की सीमा लगा दी है. भाजपा के समय में यह सीमा 14,000 करोड़ की थी और भाजपा ने तय सीमा तक कर्ज लिया. ऐसे में भाजपा नेता वर्तमान सरकार पर कैसे कर्ज लेने का आरोप लगा रहे हैं.