धर्मशाला: हिमाचल के डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने शनिवार को ज्वालामुखी में विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक कर जिले में चल रहे विकास कार्यों का ब्योरा लिया. डिप्टी सीएम ने लोक निर्माण विभाग विश्राम गृह ज्वालामुखी में जल शक्ति, परिवहन, सहकारिता तथा भाषा, कला एवं संस्कृति विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की. कांगड़ा में चल रहे विकास कार्यों की जानकारी ली. डिप्टी सीएम ने इस दौरान सभी विभागों के अधिकारियों से जनता के हित में कार्य करने के निर्देश दिए.
जल जीवन मिशन के अंतर्गत 1067 करोड़ की परियोजनाएं: डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने कांगड़ा जिले में चल रहे जल शक्ति विभाग के कार्यों का जायजा लेते हुए अधिकारियों को गंभीरता से इन कार्यों को करने के निर्देश जारी किए हैं. डिप्टी सीएम ने बताया कि कांगड़ा जिले में जल जीवन मिशन के तहत 1,067 करोड़ की लागत से 227 परियोजनाओं पर काम चल रहा है. ज्वालामुखी विधानसभा क्षेत्र में भी जल शक्ति विभाग की परियोजनाओं पर काम चल रहा है. 1 माह के भीतर ज्वालामुखी के साथ लगते क्षेत्रों में जल जीवन मिशन के तहत लगभग 38 करोड़ की परियोजनाओं को पूरा किया जाएगा.
ई-वाहनों को दिया जा रहा प्रोत्साहन:डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने बताया कि प्रदेश सरकार ने हिमाचल को हरित राज्य बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया है. इसी लिए हिमाचल प्रदेश को 'मॉडल स्टेट फॉर इलेक्ट्रिक व्हीकल्स' के रूप में विकसित किया जाएगा. इसके लिए प्रदेश में इलेक्ट्रिक वाहनों को ज्यादा प्रयोग में लाया जाएगा.
जिले के 3 ग्रीन कॉरिडोर में बनेंगे 19 चार्जिंग स्टेशन: डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने बताया कि इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने के लिए सरकार द्वारा प्रथम चरण में छः NH और स्टेट हाइवे को ई-वाहनों के माध्यम से ग्रीन कॉरिडोर के रूप में तैयार किया जाएगा. इसके जरीए NH पर इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए Charging Station तैयार किए जाएंगे. कांगड़ा में ग्रीन कॉरिडोर के अन्तर्गत पड़ने वाले तीन NH पर प्रथम चरण में 19 चार्जिंग स्टेशन स्थापित किए जाएंगे. यह चार्जिंग स्टेशन परवाणू-नालागढ़-ऊना-हमीरपुर-देहरा-अबं-मुबारकपुर-संसापुर टैरेस - नूरपुर, शिमला-बिलासपुर-हमीरपुर-कांगड़ा-नूरपुर-बनीखेत-चंबा और मंडी-जोगिन्दरनगर-पालमपुर-धर्मशाला-कांगड़ा-पठानकोट राजमार्ग पर ग्रीन कॉरिडोर स्थापित किए जाएंगे.