धर्मशाला:हिमाचल प्रदेश के उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री रविवार को कांगड़ा जिले के दौरे पर पहुंचे. जहां उप मुख्यमंत्री ने देहरा में एचआरटीसी वर्कशॉप और हरिपुर में बस स्टैंड का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए. दरअसल, उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि राज्य के सभी बस अड्डों को चरणबद्ध तरीके से विकसित किया जाएगा ताकि यात्रियों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा सकें. इसके लिए विभागीय अधिकारियों को उचित कदम उठाने के दिशा निर्देश दिए गए हैं. साथ ही एचआरटीसी की वर्कशॉप्स को भी अपग्रेड किया जाएगा.
126 स्थानों पर बनाए जा रहे हैं 5 चार्जिंग स्टेशन:उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि चालकों और परिचालकों को विश्राम करने तथा ठहरने के लिए भी उचित व्यवस्थाएं करने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि चालक तथा परिचालक बेहतर तरीके से अपना कार्य कर सकें. उप मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश को हरित राज्य बनाने के लिए हमारी सरकार प्रयासरत है और प्राइवेट ऑपरेटरों द्वारा इलेक्ट्रिक बस, इलेक्ट्रिक टैक्सी और इलेक्ट्रिक ऑटो की खरीद पर पचास फीसद की दर से 50 लाख तक अनुदान देने का फैसला लिया है और राज्य में छह इलेक्ट्रिक कोरिडोर घोषित किए हैं. उन्होंने कहा कि धर्मशाला में 15 इलेक्ट्रिक बसें शुरू की गई हैं और 126 स्थानों पर 5 चार्जिंग स्टेशन बनाए जा रहे हैं.