धर्मशाला:उप-मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने शुक्रवार को धर्मशाला में 13 करोड़ रुपये की लागत से निर्माणाधीन हिमाचल पथ परिवहन निगम के बस डिपो का निरीक्षण किया. उन्होंने इस डिपो का निर्माण कार्य 30 जून, 2023 तक पूर्ण करने के निर्देश दिए. आधुनिक तकनीक से निर्मित किए जा रहे इस डिपो का कार्य धर्मशाला स्मार्ट सिटी के तहत किया जा रहा है. इसमें दो मंजिलें होंगी तथा प्रत्येक तल में 20-20 बसों को पार्क करने की सुविधा होगी.
इसमें इलैक्ट्रिक बसों के लिए चार्जिंग स्टेशन का प्रावधान भी किया गया है. उप-मुख्यमंत्री ने निर्माणाधीन अंतरराज्यीय आधुनिक बस अड्डा मैकलोडगंज (Mcleodganj Interstate Bus Terminal) का निरीक्षण भी किया. उन्होंने इसका कार्य एक माह के भीतर पूर्ण करने के निर्देश दिए. इसका निर्माण 15 करोड़ रुपये की लागत से किया जा रहा है. इसमें पांच मंजिलें होंगी तथा 200 छोटी गाड़ियों व 16 बसों के लिए पार्किंग की सुविधा भी उपलब्ध होगी.