कांगड़ाः ज्वालाजी अस्पताल की शिफ्टिंग को लेकर बरकरार संशय आखिरकार खत्म हो गया है. वुधवार को ज्वालाजी अस्पताल के साइट निरीक्षण पर पहुंचे स्थानीय विधायक रमेश धवाला व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के दल ने अस्पताल का औचिक निरीक्षण किया. इसके साथ ही अस्पताल में बनने बाली नई बिल्डिंग के लिए जगह सुनिश्चित की गई. राज्य योजना बोर्ड के उपाध्यक्ष रमेश ध्वाला ने भी मौके पर जाकर सिविल अस्पताल ज्वालामुखी की 42 कनाल भूमि का निरीक्षण किया.
वहीं, निर्णय लिया गया कि अब ज्वालामुखी अस्पताल का नया भवन भी यहीं बनेगा. इसके अलावा अस्पताल बस स्टैंड के पास शिफ्ट नहीं होगा. साथ ही 4 करोड़ से तैयार हो चुके रिहायशी क्वार्टरों को एक महीने के अंदर डाक्टरों व कर्मचारियों को दिया जाएगा. इन सभी कार्यों को लेकर धवाला ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि जल्द भवन की मुरम्मत कर इसे डॉक्टरों व कर्मचारियों को आवंटित किया जाए.
बता दें कि शक्तिपीठ श्री ज्वालामुखी में अस्पताल का पूरा काम हो जाने के बाद यहां आने वाले श्रद्धालुओं व स्थानीय लोगों को 24 घंटे स्वास्थय सेवाऐें मिल सकेगीं. इसके अलावा नए अस्पताल भवन का निर्माण भी अतिशीघ्र इसी स्थान पर शुरु करने के लिए अधिकारियों को कहा गया. जानकारी के मुताबिक 10 करोड़ रुपए से यह आधुनिक भवन बनेगा जो सभी आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा. यहां मरीजों को हर संभव सुविधाएं मिलेंगी.
सिविल अस्पताल के साथ ही खाली जमीन पर इसे बनाया जाएगा. इसे लेकर रमेश ध्वाला ने जगह व कॉसेप्ट बता दिया है. उसी के अनुसार भवन तैयार होगा. बताया जा रहा है कि जल्द ही मुख्यमंत्री इसके भवन का शिलान्यास करेंगे.