हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

तिब्बती धर्म गुरु को भारत रत्न दिलवाने की उठी मांग, भारत भ्रमण कर सेरिंग येशी चलाएंगे हस्ताक्षर अभियान - धर्मशाला में पत्रकार वार्ता

तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा को भारत रत्न दिलाने के लिए एक बार फिर से आवाज उठने लगी है.दलाई लामा को भारत रत्न दिलाने के लिए सेरिंग येशी मंगलवार से पूरे देश में बाइक पर भ्रमण करेंगे.सेरिंग येशी ने आज धर्मशाला में पत्रकार वार्ता के दौरान कहा कि तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा खुद को भारत का पुत्र कहते हैं. उन्होंने अपना पूरा जीवन दुनिया में शांति कायम करने के लिए लगा दिया.

Tibetan religious leader Dalai Lama
फोटो.

By

Published : Mar 23, 2021, 10:45 PM IST

धर्मशाला: तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा को भारत रत्न दिलाने के लिए एक बार फिर से आवाज उठने लगी है. भारतीय सेना के एसएफएफ (स्पेशल फ्रंटियर फोर्स) विंग के रिटायर्ड जवान सेरिंग येशी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर धर्मगुरु दलाई लामा को भारत रत्न देने की मांग की है.

मंगलवार से पूरे देश के भ्रमण पर निकलेंगें येशी

दलाई लामा को भारत रत्न दिलाने के लिए सेरिंग येशी मंगलवार से पूरे देश में बाइक पर भ्रमण करेंगे. इस दौरान वे लद्दाख, अरुणाचल प्रदेश, गुजरात सहित भारत के हर कोने में जाकर दलाई लामा को भारत रत्न दिलाने के लिए तिब्बती मठो, सेटलमेंट, तिब्बती गैर सरकारी संगठनों के पास जाकर हस्ताक्षर अभियान चलाएंगे.

वीडियो.

धर्मशाला में पत्रकार वार्ता के दौरान दी जानकारी

सेरिंग येशी ने आज धर्मशाला में पत्रकार वार्ता के दौरान कहा कि तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा खुद को भारत का पुत्र कहते हैं. उन्होंने अपना पूरा जीवन दुनिया में शांति कायम करने के लिए लगा दिया. चीन के सामान का बहिष्कार करने के लिए जागरूक करेंगे. इस भारत यात्रा के दौरान सेरिंग येशी के साथ एक अन्य तिब्बती युवा भी साथ रहेगा.

भारतीय सेना के एसएफएफ विंग में सेवाएं दे चुके हैं 47 वर्षीय सेरिंग

47 वर्षीय सेरिंग भारतीय सेना के एसएफएफ विंग स्पेशल फ्रंटियर फोर्स का हिस्सा रह चुके हैं. सेरिंग येशी के माता-पिता तिब्बत के गोलोक प्रांत से वर्ष 1959 में दलाई लामा के साथ भारत भाग कर आए थे.

ये भी पढ़ें-कोल्ड डेजर्ट लाहौल-स्पीति में महिलाओं की हुकूमत, तीन साल में रेप का एक भी केस नहीं

ABOUT THE AUTHOR

...view details