हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

एयरपोर्ट विस्तारीकरण को लेकर लोगों में भय का माहौल, ग्रामीणों ने प्रशासन से की स्थिति स्पष्ट करने की मांग - kangra news

कांगड़ा एयरपोर्ट विस्तारीकरण को लेकर गगल पंचायत प्रधान रविंद्र बाबा के नेतृत्व में ग्रामीणों के प्रतिनिधिमंडल ने डीसी से मुलाकात की. लोगों ने डीसी कांगड़ा से मांग की है कि एयरपोर्ट विस्तारीकरण पर स्थिति स्पष्ट की जाए.

delegation met with dc kangra over airport expansion issue
एयरपोर्ट विस्तारीकरण को लेकर लोगों में भय का माहौल

By

Published : Jan 6, 2020, 7:22 PM IST

धर्मशालः कांगड़ा एयरपोर्ट विस्तारीकरण को लेकर जहां एक ओर विरोध हो रहा है, वहीं लोग एयरपोर्ट के विस्तार की स्थिति को स्पष्ट करने की मांग कर रहे हैं. सोमवार को गग्गल पंचायत प्रधान रविंद्र बाबा के नेतृत्व में ग्रामीणों के प्रतिनिधिमंडल ने डीसी से मुलाकात की.

गगल पंचायत के प्रधान रविंद्र बाबा ने कहा कि डीसी कांगड़ा से जनता की मांग है कि गग्गल एयरपोर्ट के विस्तारीकरण पर स्थिति स्पष्ट की जाए. लोगों में विस्थापन का भय बना हुआ है, ऐसे में प्रशासन स्पष्ट करे कि एयरपोर्ट विस्तारीकरण के लिए कौन सी जगह अधिग्रहित की जानी है.

वीडियो रिपोर्ट.

उन्होंने कहा कि विरोध करने वाले भी अपनी जगह सही हैं, क्योंकि उन्हें भी स्थिति स्पष्ट नहीं है. सरकार और प्रशासन स्थिति स्पष्ट कर दे तो विरोध भी नहीं होगा. डीसी कांगड़ा ने हमें आश्वासन दिया है कि समय आने पर प्रशासन ग्रामीणों से इस मसले पर बात करेगा.

डीसी कांगड़ा राकेश प्रजापति ने कहा कि गग्गल के लोगों का प्रतिनिधिमंडल उनसे मिला है. एयरपोर्ट विस्तारीकरण का प्लान चल रहा है, जिसे लेकर कुछ भूमि अधिग्रहित की जानी है. लोगों में असमंजस है कि कौन सी जमीनें अधिग्रहित की जा रही हैं. जो भूमि अधिग्रहित की जानी है, उन्हें चिन्हित किया जा रहा है.

भूमि चिन्हित होने के बाद जनता के बीच जाकर उनकी परेशानियों को संज्ञान में लिया जाएगा. अधिग्रहित जमीनों की लिस्ट बनाई जा रही है. लिस्ट तैयार करके सरकार को भेजी जाएगी और सरकार की ओर से इसकी अधिसूचना जारी की जाएगी. इसके बाद बातचीत कर लोगों के उठाए जा रहे सवालों पर चर्चा की जाएगी.

डीसी ने कहा कि लोगों को भ्रमित होने की जरूरत नहीं है, सरकार जो भी कदम उठाएगी, उसके लिए सभी से बात की जाएगी. जो लोग जिनकी जमीनें नहीं आ रही हैं और लोगों को भ्रमित कर रहे हैं, ऐसे लोगों से भ्रमित न हों.

ABOUT THE AUTHOR

...view details