धर्मशाला: प्रदेश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. ऐसे में हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा संचालित की जा रही टेट और डीएलएड परीक्षाओं के मद्देनजर बोर्ड प्रशासन ने एक अहम फैसला लिया है. किसी टेट अभ्यर्थी के कोविड पॉजिटिव होने के चलते उन्हें निशुल्क आगामी परीक्षा में बैठने का मौका दिया जाएगा.
टेट परीक्षाओं का शेडयूल तय
वहीं, यदि कोई डीएलएड अभ्यर्थी कोविड पॉजिटिव पाया जाता है, तो उनके लिए विशेष परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. बोर्ड के चेयरमैन डॉ. सुरेश कुमार सोनी ने बताया कि टेट परीक्षाओं का शेडयूल तय कर दिया गया है. यदि कोई टेट अभ्यर्थी कोविड-19 पॉजिटिव पाया जाता है तो उनका फार्म स्टैंडबाई रहेगा और आगे जब भी परीक्षा होगी तो मौका दिया जाएगा. ऐसे अभ्यर्थियों को परीक्षा का अवसर निशुल्क दिया जाएगा.