पालमपुर: पूर्व विधायक प्रवीण कुमार ने आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केंद्र के स्थाई भवन को लेकर प्रतिक्रिया दी है. प्रवीण कुमार ने कहा कि ग्राम पंचायत पढियारखर के अधीन नीलकंठ महादेव मन्दिर के भवन में चल रहे आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केंद्र के लिए स्थाई भवन का निर्माण किया जाना है, जिसके लिए काफी समय पहले ही भूमि दान के रूप में मिली है. लेकिन अभी तक इसका निर्माण कार्य शुरू नहीं हो पाया है.
विभाग की सुस्त कार्यप्रणाली
पूर्व विधायक ने बताया कि प्राप्त जानकारी के मुताबिक जयराम सरकार ने बजट में धन का प्रावधान भी कर दिया है. बावजूद इसके विभाग की सुस्त कार्य प्रणाली के चलते सरकार को जितने मुंह उतनी बातें सुननी पड़ रही है. पूर्व विधायक ने उदाहरण देते हुए कहा कि बतौर विधायक उनके कार्यकाल में आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केंद्र वड़सर, भगोटला, कंडी व खलेठ के भवनों के निर्माण हेतु धन का प्रावधान कर दिया गया था, लेकिन वड़सर व कंडी में अड़चन होने के कारण उस वक्त काम शुरू नहीं हो सका था.
कछुए की चाल से चल रहा निर्माण कार्य