कांगड़ा:देहरा विधायक होशियार सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर कहा कि देहरा विधानसभा क्षेत्र का बिना भेद भाव के चौतरफा विकास होगा और प्रदेश के लिए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर विकास के मसीहा हैं. जिसके चलते उन्हें देश के बेस्ट मुख्यमंत्रियों में से एक के खिताब से नवाजा गया है, जिसके लिए वह मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को बधाई देते हैं.
होशियार सिंह ने कहा कि विकास के मसीहा जयराम ठाकुर की नजरें इनायत से ही देहरा विधानसभा में चौतरफा विकास हो रहा है. जिसके तहत देहरा में डिग्री कॉलेज, देहरा में ही सीएसडी कैंटीन एवम आर्मी अस्पताल के निर्माण के लिए भूमि और देहरा विधानसभा के ही शेरलुहारा में खुलने जा रहा अटल आदर्श बोर्डिंग स्कूल क्षेत्र में विकास के नए आयाम स्थापित करेगा.
विधायक होशियार सिंह ने कहा कि इसके अतिरिक्त देहरा के लोकनिर्माण विभाग कार्यलय स्थल पर चार करोड़ की लागत से बड़ी कार पार्किंग, मल्टी स्टोरी पीडब्ल्यूडी ऑफिस, एक करोड़ की लागत से बनने वाला नगरपरिषद भवन, देहरा आस्पताल में करोड़ों की लागत से बनने जा रही डॉक्टर रेजीडेंस बिल्डिंग क्षेत्र की शोभा को चार चांद लगाने जा रहा है.
इसके अलावा होशियार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि देहरा अस्पताल में जल्द ही विशेषज्ञ चिकित्सक नियुक्त होने जा रहे हैं. ढलियारा को ट्रांसपोर्ट नगर बनाने का एक ऐतिहासिक फैसला भी सीएम से वह जल्द ही फाइनल करवाने जा रहे हैं. जिससे ढलियारा एक बड़े ट्रांसपोर्ट हब के तौर पर उभर कर सामने आएगा और इससे क्षेत्र के सैकड़ों बेरोजगारों को रोजगार मिलेगा.
पढ़ें:लॉकडाउन बन गया वरदान, कइयों ने की नशे से तौबा