धर्मशाला: जिला कांगड़ा के बॉर्डर एरिया में घटता लिंगानुपात भले ही अब सुधार लिया हो, लेकिन जिला के सेंटर में स्थिति अभी भी चिंताजनक बनी हुई है. लिंगानुपात में नगरोटा बगवां चिकित्सा खंड सबसे निचले स्तर पर है, जहां 1000 लड़कों के मुकाबले लड़िकयों की दर 875 लड़कियां हैं.
स्वास्थ्य विभाग की मानें तो राष्ट्रीय स्तर पर जिला कांगड़ा में लड़कों के मुकाबले लड़कियों की संख्या संतोषजनक है, लेकिन 0 से 6 वर्ष आयु वर्ग की बच्चियों के मामले में यह स्थिति चिंताजनक है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा उपलब्ध करवाए गए आंकड़ों के अनुसार नगरोटा बगवां में 1000 लड़कों के मुकाबले लड़कियों की दर 875 हैं, जबकि गंगथ में 877, इंदौरा में 882, भवारना में 884 और त्यारा में यह दर 888 है. पूरे कांगड़ा जिला की बात करें तो यहां लिंगानुपात 975 है.
वर्ष 2011 की जनगणना के दौरान कांगड़ा के बॉर्डर एरिया में लिंगानुपात में काफी कमी थी, जिस पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा शिविर आयोजित करके लोगों को जागरूक किया गया. वहीं अब यह कमी जिला के बॉर्डर एरिया से कुछ हद तक दूर हो गई है.