धर्मशाला:हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के सचिव डॉ सुरेश कुमार सोनी ने जानकारी देते हुए बताया कि हिमाचल प्रदेश सरकार शिक्षा विभाग द्वारा पहले की तरह सत्र (2021-23) में भी डीईआईईडी प्रवेश परीक्षा हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड से आयोजित करवाने का निर्णय लिया है डीईआईईडी प्रवेश परीक्षा में मैट्रिक के आधार पर संबद्धता प्राप्त निजी शिक्षण संस्थानों को भी एनसीटीई द्वारा निर्धारित की गई सीटों के अनुसार छात्रों का आवंटन होना है.
आवेदन संबंधित दिशा-निर्देश वेबसाइट पर
जिन निजी शिक्षण संस्थानों को एनसीटीसी से डीईआईईडी (जेबीटी) की मान्यता एवं सरकार शिक्षा विभाग से अनापत्ति प्रमाण पत्र प्राप्त है. वहीं, संस्थान डीईआईईडी की संबद्धता हेतु हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड को आवेदन कर सकते हैं उन्होंने बताया कि आवेदन पत्र और उससे संबंधित दिशा-निर्देश बोर्ड की वेबसाइट के एप्लीकेशन फोल्डर पर उपलब्ध है इच्छुक संस्थान इसे डाउनलोड कर उसमें मांगी गई वंचित जानकारी भरकर बोर्ड कार्यालय को भेज सकते हैं .
आवेदन शुल्क 30,000 रुपये