हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

टांडा मेडिकल कॉलेज में 30 छात्रों को ही कक्षा में बुलाने का फैसला, कोरोना नियमों के चलते लिया निर्णय - सोशल डिस्टेंसिंग

मेडिकल कॉलेज टांडा में प्रथम वर्ष में आए 120 प्रशिक्षुओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए हर दिन केवल 30 छात्रों को ही कक्षाओं में बुलाने का फैसला लिया है. 90 प्रशिक्षु छात्रावास में अपने कमरों में ही रहकर ऑनलाइन माध्यम से कक्षा में जुड़कर पढ़ाई करेंगे. इसी तरह अगले दिन अन्य 30 छात्रों का ग्रुप कक्षाओं में पढ़ाई करेगा. यह व्यवस्था अगले पांच से छह माह तक इसी प्रकार से रहेगी.

Tanda Medical College
Tanda Medical College

By

Published : Feb 6, 2021, 7:48 PM IST

Updated : Feb 6, 2021, 8:55 PM IST

धर्मशालाःडॉ. राजेंद्र प्रसाद राजकीय मेडिकल कॉलेज टांडा में प्रथम वर्ष में आए 120 प्रशिक्षुओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए हर दिन केवल 30 छात्रों को ही कक्षाओं में बुलाने का फैसला लिया है. नए विद्यार्थियों की पढ़ाई में कोई दिक्कत न आए इसके लिए अस्पताल प्रशासन ने 30-30 छात्रों का ग्रुप बनाने का निर्णय लिया है.

ऑनलाइन माध्यम से कक्षा में जुड़ेंगे छात्र

90 प्रशिक्षु छात्रावास में अपने कमरों में ही रहकर ऑनलाइन माध्यम से कक्षा में जुड़कर पढ़ाई करेंगे. इसी तरह अगले दिन अन्य 30 छात्रों का ग्रुप कक्षाओं में पढ़ाई करेगा. टांडा कॉलेज प्रशासन ने कोरोना नियमों को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया है. इसके साथ ही कोविड-19 प्रोटोकॉल में ही कॉलेज में विद्यार्थियों के लिए व्यवस्था की जाएगी.

अगले पांच से छह माह तक रहेगी ये व्यवस्था

यह व्यवस्था अगले पांच से छह माह तक इसी प्रकार से रहेगी. इस दौरान छात्रों में सोशल डिस्टेंसिंग के निर्देशों का भी पालन होता रहेगा. कोरोना काल में टांडा मेडिकल कॉलेज में कुछ प्रशिक्षु डॉक्टर भी कोरोना संक्रमण का शिकार हुए थे. इसी को ध्यान में रखते हुए ही मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने प्रशिक्षुओं की सुरक्षा के लिए यह फैसला लिया है.

मेडिकल कालेज के प्रिंसिपल ने दी जानकारी

मेडिकल कालेज के प्रिंसिपल डॉ. भानु अवस्थी ने जानकारी देते हुए बताया कि टांडा मेडिकल कॉलेज में नए प्रशिक्षुओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए अस्पताल प्रशासन ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए पढ़ाई करवाने का फैसला लिया है.

हर दिन एक क्लास में केवल 30 प्रशिक्षु उपस्थित रहेंगे. यह व्यवस्था अगले पांच-छह माह तक इसी प्रकार से रहेगी. उन्होंने कहा कि कालेज प्रशासन को भी इस दौरान कोरोना नियमों का सख्ती से पालना करने की हदायत दी गई है. ताकि प्रशासन को भी किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े.

पढ़ें:शिमला में 13वीं जिला स्तरीय शूटिंग प्रतियोगिता का आयोजन, 50 खिलाड़ियों ने लिया भाग

Last Updated : Feb 6, 2021, 8:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details