हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

पौंग डैम में 3 हजार पार पहुंचा पक्षियों की मौत का आंकड़ा, देहरादून से आई टीम स्टडी कर लौटी वापस - Himachal latest news

बर्ड फ्लू की दस्तक के साथ ही जिला सहित प्रदेश सरकार भी पूरी तरह से अलर्ट हो गई है. एहतियात के तौर पर सभी बिंदुओं पर गंभीरता से कार्य किया जा रहा है. इसी के चलते में झील के पानी में भी वायरस की संभावना को देखते हुए लिए 3 सैंपल को जांच के लिए धर्मशाला जल शक्ति विभाग में भेजा गया है. बुधवार को झील में करीब 300 मृत पक्षी मिले जिन्हें डिस्पॉज ऑफ किया गया. इन पक्षियों के साथ ही पौंग डैम में विदेशी परिंदों के मरने का आंकड़ा 3 हजार के करीब पहुंच गया है.

death-toll-of-migratory-birds-reached-3-thousand-in-pong-dam
फोटो.

By

Published : Jan 6, 2021, 10:44 PM IST

धर्मशाला: बर्ड फ्लू की दस्तक के साथ ही जिला सहित प्रदेश सरकार भी पूरी तरह से अलर्ट हो गई है. एहतियात के तौर पर सभी बिंदुओं पर गंभीरता से कार्य किया जा रहा है. इसी के चलते में झील के पानी में भी वायरस की संभावना को देखते हुए इसके सैंपल भी लिए गए है.

झील से लिए गए 3 सैंपल को जांच के लिए धर्मशाला जल शक्ति विभाग में भेजा गया है. इन सैंपल की जांच रिपोर्ट 2 दिनों के भीतर आएगी. इसके साथ ही पौंग डैम में विदेशी परिंदों की बर्ड फ्लू से मौतों के बढ़ते आंकड़ों को देखते हुए अब पूरी झील के साथ लगते क्षेत्रों में सर्च आप्रेशन शुरु किया जाएगा.

देहरादून से झील में जांच को पहुंची टीम के निर्देशों के अनुसार वाईल्ड लाईफ विंग ने अब झील में पक्षियों से संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए सर्च आप्रेशन को तेज कर दिया है, जिससे कि झील के साथ लगते क्षेत्रों में यदि पक्षी मृत्त पाए जाते हैं तो उनको जल्द से जल्द दफनाया अथवा जलाया जा सके.

3 हजार के करीब पहुंचा प्रवासी पक्षियों के मौत का आंकड़ा

बुधवार को झील में करीब 300 मृत्त पक्षी मिले जिन्हें डिस्पॉज ऑफ किया गया. इन पक्षियों के साथ ही पौंग डैम में विदेशी परिंदों के मरने का आंकड़ा 3 हजार के करीब पहुंच गया है. इसके अलावा विभाग की गठित टीमों द्वारा क्षेत्र में सर्च आप्रेशन को जारी रखा गया है.

वीरवार को जिलाधीश कांगड़ा और एसपी पौंग क्षेत्र का करेंगे दौरा

वहीं, बुधवार को प्रधान आरण्यपाल वन्य प्राणी विभाग और मुख्य आरण्यपाल नॉर्थ जोन धर्मशाला ने भी झील का दौरा किया. उन्होंने वहां की व्यवस्थाओं को जांचने के साथ ही टीमों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी जारी किए.

इसके अलावा देहरादून से आई वन्य प्राणी विभाग की टीम 2 दिनों तक पौंग डैम में अध्ययन करने के बाद बुधवार को वापस लौट गई. देहरादून से आई टीम ने पौंग डैम में हो रही विदेशी परिंदों की मौत को लेकर स्टडी किया है. जिसकी रिपोर्ट वह जल्द सौंपेगी. वहीं, वीरवार को जिलाधीश कांगड़ा राकेश प्रजापति और एसपी कांगड़ा विमुक्त रंजन पौंग क्षेत्र का दौरा करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details