धर्मशाला: विश्व प्रसिद्ध वेटलैंड साइट पौंग झील के क्षेत्र में बर्ड फ्लू से विदेशी मेहमान परिंदों की मौत की संख्या पिछले 2 दिनों से धीरे-धीरे कम होने लगी है. इससे न केवल पक्षी प्रेमियों, बल्कि झील से सटी स्थानीय जनता ने भी राहत की सांस ली है.
फ्लू से मौत का आंकड़ा हुआ कम
गौरतलब है कि इससे पहले झील के आसपास प्रतिदिन करीब 300 का आंकड़ा विदेशी मेहमान परिंदों का फ्लू से मौत का पाया जा रहा था, जिससे स्थानीय लोग सहम गए थे. लेकिन अब इन मामलों में कमी से लोगों ने राहत की सांस ली है.
ज्यादातर परिंदे दलदली जमीनों में मिले मृत
वन्य प्राणी विभाग के जिला कांगड़ा मुख्य अरण्यपाल उपासना पटियाल ने बताया कि सोमवार को विभिन्न प्रजातियों के 122 विदेशी मेहमान परिंदे मृत पाए गए, जिनमें से ज्यादातर परिंदे दलदली जमीनों में मृत पाए गए. उन्होंने कहा कि बर्ड फ्लू से परिंदों की मरने की संख्या 15वें दिन 4357 पहुंच गई है. विभागीय टीम की ओर से उनको डिस्पोज ऑफ किया गया.
निगरानी में है वाइल्ड लाइफ सैंक्चुरी
उपासना पटियाल ने बताया कि नगरोटा सूरियां से पौंग झील के वाइल्ड लाइफ सैंक्चुरी एरिया में नियमित रूप से नियंत्रण कक्ष से निगरानी की जा रही है और विभागीय टीमें मुस्तैदी से मेहमान परिंदों की सुरक्षा और बचाव के लिए प्रयासरत हैं. वहीं, पशुपालन विभाग के उपनिदेशक डॉ. संजीव ने बताया कि सोमवार को 15 कौवों सहित एक इग्रिट मृत पाया गया, जिनको पशुपालन विभाग की टीम की ओर से डिस्पोज ऑफ किया गया.
ये भी पढ़ें-हिमाचल: बर्ड फ्लू से अब तक 4,324 प्रवासी और 215 अन्य पक्षियों की मौत