ज्वालामुखी: देहरा की ग्राम पंचायत हार में 28 वर्षीय विवाहिता योगिता दहेज की बलि चढ़ गई. मायके पक्ष का ससुराल वालों पर आरोप है कि उनकी बेटी को जहरीला इंजेक्शन देकर मारा गया है. विवाहिता योगिता की दो साल पहले ही लव मैरिज हुई थी. देहरा सिविल अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए लाए मृतका के मायका पक्ष के परिजन शव देख कर बिलख उठे. मायके पक्ष ने अस्पताल परिसर में ही पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद के नारे भी लगाए.
मौके पर पहुंच कर डीएसपी देहरा लालमन शर्मा ने लोगों को आश्वासन दिया कि मृतिका का टांडा में पोस्टमार्टम होने से पहले सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा और मायके पक्ष द्वारा डीएसपी के साथ बहस भी की गई और ASI सतीश कुमार के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे भी लगाए. मायका पक्ष का यह भी कहना है कि उनकी बेटी योगिता की ननद ने मृतका को कोई जहरीला इंजेक्शन दिया है जिससे इसकी मृत्यु हुई है. मायका पक्ष का आरोप है कि मृतिका योगिता की हत्या करने मे मृतिका की सास सुशीला, ननद शिखा जो एक नर्स है तथा ननद के पति रिक्की का हाथ है.
मृतिका योगिता के पिता रणवीर सिंह पटियाल व माता नरेश पटियाल ने पत्रकारों से बात करते हुए आरोप लगाया कि योगिता के पति साहिल ने दुबई जाने के लिये 6 लाख रुपयों की मांग की थी, लेकिन हम 6 लाख रुपये न दे सके. इस कारण इन्होंने योगिता को मार डाला.