नूरपुर/कांगड़ाःइंदौरा विधानसभा के अंतर्गत गांव मंड सनौर में एक युवक की ट्रेक्टर हादसे में मौत हो गई. यह मोनू नाम का 35 वर्षीय युवक देर रात को अपना ट्रैक्टर लेकर घर की तरफ जा रहा था कि अपने घर के पास ही ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर एक पेड़ से टकरा गया.
टायर के नीचे आया युवक
इस दुर्घटना में यह युवक ट्रैक्टर के पिछले टायर के नीचे आ गया और उससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई.
सोलन BJP मंडल को नहीं पता संविधान निर्माता की आज कौन सी जयंती
हादसे से पूरे गांव में शोक की लहर
सुबह ग्रामीमों को इस हादसे का पता चला. यह युवक अपने पीछे दो बेटियां छोड़ गया है. घर में कमाने वाला यह इकलौता था. इस हादसे से पूरे गांव में शोक की लहर है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नूरपुर अस्पताल भेज दिया है.
ये भी पढ़े :-बीपीएल सूची में शामिल हुए आनी के जियालाल, टंकी में गुजर-बसर करने को मजबूर था परिवार