हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कांगड़ा में मंदिर के पास झाड़ियों में मिला नवजात का शव, क्षेत्र में फैली सनसनी - kangra police

कांगड़ा बाईपास से रानीताल की तरफ एक मंदिर के रास्ते में झाड़ियों के बीच मिला है. पुलिस आसपास के अस्पतालों से भी बच्चों के जन्म संबंधी जानकारी जुटाने की बात कर रही है.

मृत नवजात का शव

By

Published : Jul 11, 2019, 5:20 PM IST

धर्मशाला: पुलिस थाना कांगड़ा के तहत झाड़ियों में एक नवजात बच्चे (लड़के) का शव बरामद हुआ है. ये शव कांगड़ा बाईपास से रानीताल की तरफ एक मंदिर के रास्ते में झाड़ियों के बीच मिला है. मामले की सूचना मिलते ही पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.

बता दें कि बच्चे के बाजू पर स्टिचिंग प्लास्टर टेप लगी हुई है. नवजात के शव के साथ कपड़ों का बैग भी मिला है. ऐसा लग रहा है कि नवजात का जन्म बीती रात को ही हुआ है. वहीं, पुलिस आसपास के अस्पतालों से भी बच्चों के जन्म संबंधी जानकारी जुटाने की बात कर रही है.

मामले की पुष्टि करते हुए एसएचओ कांगड़ा थाना मेहर सिंह ने बताया कि इस बारे में पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी छानबीन शुरू कर दी है.

ये भी पढे़ं-बंजार के फरियाडी में खाई में गिरी कार, 2 की मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details