हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

पुल के नीचे मिला कॉलेज गई 19 वर्षीय छात्रा का शव, इलाके में सनसनी - गुरदास राम

लड़की ने आत्महत्या की है या नहीं इसको लेकर संयश बरकरार है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, ताकि युवती की मौत में सही कारणों का पता लग सके.

कॉन्सेप्ट इमेज

By

Published : May 1, 2019, 4:57 AM IST

कांगड़ा: खुंडिया में खड्ड किनारे एक 19 वर्षीय युवती का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है. बताया जा रहा है कि युवती बीते रोज से लापता थी जिसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाने उसके परिजन थाना खुंडिया में आ रहे थे, लेकिन इसी बीच परिजनों ने खुंडिया में पड़ते एक पुल के नीचे अपनी 19 वर्षीय बेटी को मृत पाया.


बहरहाल लड़की ने आत्महत्या की है या नहीं इसको लेकर संयश बरकरार है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, ताकि युवती की मौत में सही कारणों का पता लग सके. पुलिस घटनास्थल पर हर एक पहलू को ध्यान में रखकर मामले की तह तक जांच कर रही है. जिस युवती का शव पुलिस ने बरामद किया है उसकी पहचान 19 वर्षीय सबनम पुत्री गुरदास राम निवासी मरहेड खुंडिया के रूप में हुई है.


डीएसपी ज्वालाजी तिलक राज ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि युवती बीते रोज से अपने घर वापिस नहीं आई थी, जिसकी तलाश परिजनों ने अपने स्तर पर सभी सगे सबन्धियों से लेकर उसकी सहेलियों से की, लेकिन उसका कुछ अता पता नहीं चला. युवती के गायब होने से पूरा परिवार परेशान था. बताया जा रहा है कि युवती खुंडिया कॉलेज में बीएससी प्रथम वर्ष की छात्रा थी और बीते रोज मैथ का पेपर देने कॉलेज गई थी. बताया जा रहा है कि इसके बाद से ही युवती घर वापिस नहीं आई थी. इस बीच जब अपने स्तर पर पूरी छानबीन करने के बाद भी युवती का कहीं पता नहीं चला तो मंगलवार सुबह 7 बजे उसके परिजन उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखवाने थाना खुंडिया आ रहे थे.


इसी बीच जब गुरदास राम अपनी बेटी को ढूंढता हुआ और रिपोर्ट दर्ज करवाने के लिए जा रहा था तो रास्ते में शंका के आधार पर सड़क के किनारे पुल की तरफ देखा तो खड्ड में एक डेड बॉडी देखी और उसने इस बारे पुलिस को सूचित किया. थाना प्रभारी खुड़िया अश्वनी शर्मा सहित हैड कांस्टेबल रविन्द्र व उनकी पुलिस टीम सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची व उन्होंने इस मामले को लेकर परिजनों सहित सभी के बयान दर्ज किए.


परिजनों ने पुलिस को दिए गए बयान में बताया है कि कभी कभार लड़की के फोन को लेकर उनके साथ बात होती रहती थी, लेकिन सिर्फ मोबाइल का ज्यादा प्रयोग न करने को लेकर ही कहा जाता था. बहरहाल पुलिस ने सीआरपीसी 174 के तहत मामला दर्ज कर आगामी कारवाई शुरू कर दी है और जांच के बाद ही पूरे मामले का खुलासा हो पाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details