देहरा/कांगड़ा: देहरा-गोपीपुर के गांव कस्बा रोड में गुरुवार को एक सैनिक का शव पेड़ से लटका हुआ मिला. मृतक की पहचान इसान राणा निवासी बडूहू के रूप मे हुई है. मृतक की पत्नी हिमाचल पुलिस में है. पुलिस ने मृतक के शव के पास से सुसाइड नोट भी बरामद किया है.
मिली जानकारी के मुताबिक मृतक ने सुसाइड नोट में लिखा था कि उसने अपने रिश्तेदार की वजह से यह कदम उठाया है. शव के पेड़ से लटके होने की सुचना मिलते ही डीएसपी देहरा रणधीर सिंह राणा पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पेड़ से नीचे उतारा.