कांगड़ा:जिला कांगड़ा के घरहू से एक हफ्ता पहले लापता हुए व्यक्ति का शव गुम्मर के साथ लगते एनएच पर बनी पुली के नीचे से बरामद हुआ है. मृतक व्यक्ति की पहचान प्रदीप कुमार उम्र 34 वर्ष, निवासी घरहू, तहसील ज्वालामुखी जिला कांगड़ा के रूप में हुई है. इस संबंध में पुलिस ने सीआरपीसी की धारा 174 के तहत मामला दर्ज कर आगामी कारवाई शुरू कर दी है. (Dead Body found in Gummer Kangra)
मामले की पुष्टि डीएसपी ज्वालामुखी चंद्रपाल ने की है. हालांकि यहां आपको बता दें कि उक्त व्यक्ति की गुमशुदगी की रिपोर्ट परिजनों ने गत शाम को ही थाना में दर्ज करवाई थी. जानकारी के अनुसार ज्वालामुखी पुलिस को गुम्मर पंचायत की स्थानीय प्रधान शिमला देवी द्वारा सूचना दी गई की उनके इलाके में स्तिथ पुली के नीचे एक व्यक्ति का शव पड़ा हुआ है. सूचना मिलते ही डीए पी ज्वालामुखी चंद्रपाल, एसएचओ ओम प्रकाश ठाकुर, एएसआई विपन व अन्य पुलिस कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर स्थानीय लोगों के बयान कलमबद्ध किए और मृतक व्यक्ति के बारे में सूचना एकत्रित की.