हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कांगड़ा: 1 हफ्ते पहले लापता हुए व्यक्ति का गुम्मर में मिला शव, जांच में जुटी पुलिस - himachal pradesh news

ज्वालामुखी तहसील के अंतर्गत आने वाले घरहू क्षेत्र से लापता एक व्यक्ति का शव गुम्मर के साथ लगते एनएच पर बनी पुली के नीचे से बरामद हुआ है. व्यक्ति की बाजुओं को कुत्तों द्वारा बुरी तरह से नोचा गया है. फिलहाल पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए देहरा अस्पताल भेज दिया है. आगामी जांच जारी है...(Dead Body found in Gummer Kangra)

Dead Body found in Gummer Kangra
Dead Body found in Gummer Kangra

By

Published : Dec 19, 2022, 6:34 PM IST

कांगड़ा:जिला कांगड़ा के घरहू से एक हफ्ता पहले लापता हुए व्यक्ति का शव गुम्मर के साथ लगते एनएच पर बनी पुली के नीचे से बरामद हुआ है. मृतक व्यक्ति की पहचान प्रदीप कुमार उम्र 34 वर्ष, निवासी घरहू, तहसील ज्वालामुखी जिला कांगड़ा के रूप में हुई है. इस संबंध में पुलिस ने सीआरपीसी की धारा 174 के तहत मामला दर्ज कर आगामी कारवाई शुरू कर दी है. (Dead Body found in Gummer Kangra)

मामले की पुष्टि डीएसपी ज्वालामुखी चंद्रपाल ने की है. हालांकि यहां आपको बता दें कि उक्त व्यक्ति की गुमशुदगी की रिपोर्ट परिजनों ने गत शाम को ही थाना में दर्ज करवाई थी. जानकारी के अनुसार ज्वालामुखी पुलिस को गुम्मर पंचायत की स्थानीय प्रधान शिमला देवी द्वारा सूचना दी गई की उनके इलाके में स्तिथ पुली के नीचे एक व्यक्ति का शव पड़ा हुआ है. सूचना मिलते ही डीए पी ज्वालामुखी चंद्रपाल, एसएचओ ओम प्रकाश ठाकुर, एएसआई विपन व अन्य पुलिस कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर स्थानीय लोगों के बयान कलमबद्ध किए और मृतक व्यक्ति के बारे में सूचना एकत्रित की.

पुलिस जांच में पाया गया की बीते 12 दिसंबर को प्रदीप कुमार अपने घर से लापता हुआ था, जिसका शव सोमवार को गुम्मर स्तिथ पुली के नीचे पाया गया. पुलिस ने यहां पाया कि उक्त व्यक्ति की बाजुओं को कुत्तों द्वारा बुरी तरह से नोचा गया है. बहरहाल पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए देहरा अस्पताल भेज दिया है. डीएसपी ज्वालामुखी चंद्रपाल ने कहा की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही उक्त व्यक्ति के मौत के सही कारणों का पता चलेगा. मामले को लेकर पुलिस की जांच जारी रहेगी.

ये भी पढ़ें:चंबा: काकीरा में सड़क किनारे मिला मृत तेंदुआ, पोस्टमार्टम में हुआ ये खुलासा

ABOUT THE AUTHOR

...view details