इंदौरा/कांगड़ाः पुलिस थाना क्षेत्र डमटाल के तहत चक्की खड्ड में सोमवार को एक व्यक्ति का शव मिला है. पुलिस को सूचना मिलते थाना प्रभारी डमटाल हरीश गुलेरिया, अतिरिक्त थाना प्रभारी रमेश बैंस टीम सहित घटनास्थल पर पहुंचे व साक्ष्य जुटाए.
मामले की जानकारी देते हुए एसएचओ हरीश गुलेरिया ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि चक्की खड्ड में एक शव तैरता हुआ पाया गया है. घटना की सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई. मृतक की पहचान स्वर्ण सिंह(49 वर्षीय ) पुत्र बंता राम, निवासी गांव छतवाल, डाकघर जंडवाल, तहसील व जिला पठानकोट ( पंजाब ) के तौर पर हुई है.
परिजनों के अनुसार स्वर्ण सिंह दो मई से लापता था. जानकारी के अनुसार शख्स मजदूरी करता था और शराब पीने का भी आदि था. सबसे बड़ा सवाल है कि लॉकडाउन में शख्स यहां कैसे पहुंचा, इस बारे में पुलिस छानबीन कर रही है.