हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

पौंग डैम में मिला अज्ञात युवक का शव, शिनाख्त के लिए नूरपुर अस्पताल भिजवाया

कांगड़ा के पौंग झील के किनारे एक अज्ञात शव पानी में तैरता हुआ मिला है. शव को अगले 72 घंटे शिनाख्त के लिए नूरपुर अस्पताल भेजा गया है.

By

Published : Aug 21, 2019, 7:38 AM IST

Updated : Aug 21, 2019, 8:36 AM IST

पोंग डैम में मिली लाश

कांगड़ा: जिला कांगड़ा के पौंग झील के किनारे एक अज्ञात शव पानी में तैरता हुआ मिला है. शव की पहचान नहीं होने के कारण पुलिस ने इसे 72 घंटे शिनाख्त के लिए रखा है. मृतक की उम्र करीब 18 से 23 साल के बीच है.

मामले की जानकारी देते हुए नगरोटा सूरियां पुलिस चौकी के प्रभारी राजेश द्विवेदी ने बताया कि व्यक्ति की पहचान नहीं हो पाई है. मृतक की उम्र करीब 18 से 23 वर्ष के बीच प्रतीत हो रही है. उन्होंने बताया कि मृतक का चेहरा गोल है तथा लंबाई 5 फुट 6 इंच है सिर पर छोटे-छोटे काले बाल है.

वीडियो

उन्होंने बताया कि शव को नूरपुर अस्पताल में भेज दिया गया है, जहां शव को 72 घंटे के लिए रखा जाएगा. इस दौरान जिस भी परिवार से कोई व्यक्ति लापता हो तो वह उसकी शिनाख्त के लिए आ सकता है.

पुलिस का मानना है कि आजकल बरसात के कारण ब्यास नदी और दूसरी नदियों से भारी संख्या में पानी आ रहा है. ऐसा भी हो सकता है कि व्यक्ति कहीं ऊपर से पानी में बहकर आया हो.

बता दें कि यह लाश पंचायत बरयाल के प्रधान कैप्टन महेंद्र सिंह राणा की पंचायत के पास पोंग डैम के किनारे मिली थी. इसकी जानकारी पंचायत प्रधान द्वारा तुरंत पुलिस को दी गई थी. पुलिस 72 घंटे बाद शव का पोस्टमार्टम करवाएगी.

Last Updated : Aug 21, 2019, 8:36 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details