कांगड़ा: जिला के गरली के जंगल में एक अज्ञात व्यक्ति का शव पेड़ से लटका हुआ मिला. शव गल जाने की वजह से अभी तक मृतक की पहचान नहीं हो पाई है. सूचना मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया.
कांगड़ा के जंगल में पेड़ से लटका मिला सड़ा-गला शव, शिनाख्त में जुटी पुलिस - कांगड़ा पुलिस
जिला के गरली के जंगल में एक अज्ञात व्यक्ति का शव पेड़ से लटका हुआ मिला.
मिली जानकारी के अनुसार गरली के गांव बडलठोर का एक व्यक्ति बीते शुक्रवार को इस क्षेत्र से गुजर रहा था तभी उसकी नजर पेड़ पर लटकती लाश पर पड़ी. जिसके बाद व्यक्ति ने इस बात की जानकारी ग्रामीणों को दी और ग्रामीणों ने सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया.
ग्रामीणों ने बताया कि अभी तक शव का कोई भी वेरिफिकेशन नहीं हुआ है, लेकिन मृतक की जेब से कुछ पैसे और कुछ मोबाइल नंबर बरामद हुए हैं. उन्होंने बताया कि ये लाश किसी नेपाली व्यकित की लग रही है. बरहाल मामला दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी गई है.