धर्मशालाः डीसी राकेश प्रजापति ने बताया कि कांगड़ा जिला में कोरोना संदिग्धों के 18 सैंपल लिए गए थे, जिनमें से 17 की निगेटिव रिपोर्ट आई है. जबकि एक सैंपल की फिर से जांच की जाएगी. वहीं, शनिवार को 48 सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं.
आवाजाही पर पूर्ण प्रतिबंध
डीसी राकेश प्रजापति ने कहा कि कांगड़ा जिला की सीमाओं पर आवाजाही को पूर्ण प्रतिबंधित लगाया गया है. कर्फ्यू पास भी विशेष आपात स्थितियों में पूरी जांच पड़ताल के बाद ही ऑनलाइन ही जारी किए जाएंगे.
बिना अनुमति के कोई भी व्यक्ति कांगड़ा जिला की सीमाओं में जंगलों और नदियों से होकर आता हुआ पाया गया, तो उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए गए हैं. इसके साथ ही उक्त व्यक्ति को 28 दिनों के लिए क्वारंटाइन भी किया जाएगा.