धर्मशाला:डीसी कांगड़ा राकेश प्रजापति एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) ने पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव के पहले चरण को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की. डीसी राकेश प्रजापति ने कहा कि जिला कांगड़ा में 17 जनवरी को पहले चरण का चुनाव शांतिपूर्ण सम्पन्न हो गया है. दूसरे चरण में 19 जनवरी को 274 ग्राम पंचायतों में होने वाले चुनाव के लिए सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं. पोलिंग पार्टियों को भी रवाना कर दिया गया है.
दूसरे चरण के चुनाव का प्रचार रविवार 5 बजे से बंद
जिला निर्वाचन अधिकारी व डीसी कांगड़ा राकेश कुमार प्रजापति ने बताया कि दूसरे चरण के लिए चुनाव प्रचार पिछले कल 5 बजे से बंद हो चुका है. दूसरे चरण में मंगलवार को होने वाले मतदान में जिलाभर में करीब 3.15 लाख मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. जिलाधीश कांगड़ा ने बताया कि पहले चरण के मतदान में करीब 30 कोरोना पॉजिटिव मतदाताओं ने 4 से 5 बजे के बीच अपने मताधिकार का प्रयोग किया था.