हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सूखे की स्थिति से निपटने के लिए डीसी कांगड़ा ने की समीक्षा बैठक, अधिकारियों को दिए ये निर्देश

उपायुक्त राकेश कुमार प्रजापति की अध्यक्षता में आज कैबिनेट हॉल में बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें आगामी गर्मियों के मौसम में कांगड़ा जिला में सूखे जैसी स्थिति से निपटने के उपायों की समीक्षा की गई. उपायुक्त ने कहा कि इस मौसम में पेयजल की आपूर्ति सुचारू बनाए रखने के लिए योजनाबद्ध ढंग से कार्य करें. विशेषतौर पर पानी की कमी वाले क्षेत्रों के लिए आपूर्ति व्यवस्था और सुदृढ़ करें ताकि लोगों को पानी की कमी की समस्या न हो.

Dc Rakesh Kumar Prajapati held a meeting regarding water supply of drinking wate
फोटो.

By

Published : Apr 12, 2021, 8:00 PM IST

धर्मशाला: उपायुक्त राकेश कुमार प्रजापति की अध्यक्षता में आज कैबिनेट हॉल में बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें आगामी गर्मियों के मौसम में कांगड़ा जिला में सूखे जैसी स्थिति से निपटने के उपायों की समीक्षा की गई. उपायुक्त ने कहा कि गर्मियों के मौसम में कई बार बारिश की कमी के कारण सूखे जैसे हालात बन जाते हैं और इस स्थिति से निपटने के लिए जल शक्ति विभाग सभी तैयारियां पूर्ण कर लें.

उपायुक्त ने कहा कि इस मौसम में पेयजल की आपूर्ति सुचारू बनाए रखने के लिए योजनाबद्ध ढंग से काम करें. विशेषतौर पर पानी की कमी वाले क्षेत्रों के लिए आपूर्ति व्यवस्था और सुदृढ़ करें, ताकि लोगों को पानी की कमी की समस्या न हो. उन्होंने कहा कि प्राकृतिक पेयजल स्रोतों, हैंडपंप एवं बोरवेल इत्यादि को क्रियाशील करने की दिशा में भी काम करें. प्राकृतिक जलस्रोतों के पानी की गुणवत्ता जांच करें.

उपायुक्त ने जल शक्ति विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि सभी पेयजल भंडारण टैंकों की सफाई और पानी की क्लोरीनेशन का कार्य पूरा किया जाए, ताकि लोगों को शुद्व पेयजल उपलब्ध हो सके और जलजनित रोगों से भी बचाव किया जा सके. उन्होंने को भी आवश्यक खाद्य वस्तुओं का भंडारण सुनिश्चित करने को कहा.

पानी के महत्व बारे में किया जाए जागरूक

उपायुक्त ने कहा कि लोगों को पानी के महत्व के बारे में जागरूक करने के लिए खंड स्तर पर अभियान चलाएं और सभी पंचायतों में व्यापक प्रचार-प्रसार कर लोगों को पानी व्यर्थ में न गंवाने, आवश्यकता से अधिक भंडारण व पेयजल का कृषि सहित अन्य कार्यों में उपयोग न करने के बारे जागरूक करें. उपायुक्त ने कृषि और बागवानी विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि मौसम संबंधी जानकारी प्रदान करने एवं फसल बुआई इत्यादि के बारे में किसानों-बागवानों को जागरूक करने के लिए निश्चित अवधि में बुलेटिन जारी करना सुनिश्चित करें.

साथ में उन्होंने सूखे की स्थिति को देखते हुए चिकित्सा विभाग, वन विभाग, पुलिस विभाग, सूचना एवं जन सम्पर्क, होम गार्ड, अग्निशमन विभाग सहित अन्य सभी संबंधित विभागों को एहतियाती कदम उठाने को कहा गया.

ये भी पढ़ें:त्रिलोकपुर माता बालासुंदरी के दर्शनों के लिए करना होगा कोविड प्रोटोकॉल को फॉलो, गाइडलाइन जारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details