कांगड़ा: बाहरी राज्य या प्रदेश के किसी अन्य जिले से लौटे लोगों के दोबारा काम पर जाने की चाह रखने पर जिला प्रशासन उनको पास बना कर देगा. यह सुविधा उन लोगों के लिए भी है, जो होम क्वारंटाइन थे और अब काम पर लौटना चाहते हैं.यह जानकारी एसपी कांगड़ा विमुक्त रंजन ने दी है.
एसपी कांगड़ा ने कहा कि लॉकडाउन के कारण कई लोग बाहरी राज्यों से वापस लौटे हैं. अब कई लोगों के उद्योग और कार्यालय खुल चुके हैं. लिहाजा, ऐसे में लंबे समय के लिए वापस जाने वाले लोगों को डीसी कांगड़ा के माध्यम से पास उपलब्ध करवाया जाएगा.
विमुक्त रंजन ने कहा कि यह सुविधा उन लोगों को दी जाएगी जो होम क्वारंटाइन थे और अब लंबे समय के लिए वापस जाना चाहते हैं. उन्होंने स्पष्ट किया कि यह पास एक या 2 दिन के लिए नहीं दिया जाएगा, बल्कि लंबी अवधि के लिए दिया जाएगा.
एसपी कांगड़ा ने बताया कि रेड जोन से आने वाले लोगों को अब होम क्वारंटाइन करने की बजाय संस्थागत क्वारंटाइन किया जाएगा. वहीं ग्रीन, ऑरेंज और रेड जोन से आने वाले लोगों में लक्षण होने पर उन्हें संस्थागत क्वारंटाइन किया जाएगा.
एसपी ने कहा कि बद्दी से आने वाले लोगों को भी होम क्वारंटाइन किया जाएगा. इसके अलावा किसी के कोई जरूरी काम से आने पर या सरकारी कर्मचारी को क्वारंटाइन नहीं किया जाएगा. उन्होंने कहा कि आर्मी और केंद्रीय पुलिस बल के लोगों के छुट्टी में कांगड़ा आने पर उन पर भी क्वारंटाइन के उक्त नियम लागू होंगे. रेड जोन से आने वाले सभी लोगों को संस्थागत क्वारंटाइन किया जाएगा.
गौरतलब है कि जिला कांगड़ा में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. इनमें से अधिकतम मामले उन लोगों के सामने आए हैं, जो बाहरी राज्यों से प्रदेश में आए हैं. ऐसे में जिला प्रशासन और पुलिस अब नियमों को सख्ती से लागू करना चाहती है, जिससे कोरोना संक्रमण को रोका जा सके.
ये भी पढ़ें:कांगड़ा में अब एक 24 वर्षीय युवती भी कोरोना पॉजिटिव, 9 दिन में 12 मामले आये सामने