धर्मशाला: आज से कोरोना कर्फ्यू में राहत देते हुए जिला प्रशासन कांगड़ा द्वारा तीन घंटे की बजाय पांच घंटे सभी दुकानों को खुला रखा गया. इस बारे में जानकारी देते हुए जिला का कांगड़ा के उपायुक्त राकेश कुमार प्रजापति ने बताया कि कोरोना कर्फ्यू में कुछ ढील दी गई है. कोरोना कर्फ्यू में जो दुकानें तीन घंटे तक खुल रहीं थी, वह अब पांच घंटे के लिए खुली रहेंगी.
सुबह 9 से दोपहर 2 बजे तक खुलीं दुकानें
डीसी कांगड़ा ने बताया कि जिले में अब सभी दुकानों को सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक खुला रखा जा सकता है. उन्होंने बताया कि आने वाले समय में सात जून तक इसी तरह की प्रक्रिया को अपनाया जाएगा. उपायुक्त ने कहा कि इस कोरोना कर्फ्यू के दौरान पब्लिक ट्रांसपोर्ट और शिक्षण संस्थानों को बंद रखा गया है. वीकेंड लॉक डाउन उसी प्रकार से चलता रहेगा जिस प्रकार पिछले दौर में चल रहा था. उन्होंने बताया कि जिले में बार को अभी बंद रखा गया है, क्योंकि इस जगह पर ज्यादा लोग इकट्ठे हो जाते हैं.