हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

अनलॉक में ना बरतें लापरवाही, संक्रमण से बचने के लिए फॉलो करें कोरोना नियम: DC कांगड़ा - Deputy Commissioner Rakesh Kumar Prajapati

डीसी कांगड़ा ने बताया कि जिले में अब सभी दुकानों को सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक खुला रखा जा सकता है. उन्होंने बताया कि आने वाले समय में सात जून तक इसी तरह की प्रक्रिया को अपनाया जाएगा. उपायुक्त ने कहा कि इस कोरोना कर्फ्यू के दौरान पब्लिक ट्रांसपोर्ट और शिक्षण संस्थानों को बंद रखा गया है. वीकेंड लॉक डाउन उसी प्रकार से चलता रहेगा जिस प्रकार पिछले दौर में चला हुआ था.

Photo
फोटो

By

Published : May 31, 2021, 6:57 PM IST

धर्मशाला: आज से कोरोना कर्फ्यू में राहत देते हुए जिला प्रशासन कांगड़ा द्वारा तीन घंटे की बजाय पांच घंटे सभी दुकानों को खुला रखा गया. इस बारे में जानकारी देते हुए जिला का कांगड़ा के उपायुक्त राकेश कुमार प्रजापति ने बताया कि कोरोना कर्फ्यू में कुछ ढील दी गई है. कोरोना कर्फ्यू में जो दुकानें तीन घंटे तक खुल रहीं थी, वह अब पांच घंटे के लिए खुली रहेंगी.

सुबह 9 से दोपहर 2 बजे तक खुलीं दुकानें

डीसी कांगड़ा ने बताया कि जिले में अब सभी दुकानों को सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक खुला रखा जा सकता है. उन्होंने बताया कि आने वाले समय में सात जून तक इसी तरह की प्रक्रिया को अपनाया जाएगा. उपायुक्त ने कहा कि इस कोरोना कर्फ्यू के दौरान पब्लिक ट्रांसपोर्ट और शिक्षण संस्थानों को बंद रखा गया है. वीकेंड लॉक डाउन उसी प्रकार से चलता रहेगा जिस प्रकार पिछले दौर में चल रहा था. उन्होंने बताया कि जिले में बार को अभी बंद रखा गया है, क्योंकि इस जगह पर ज्यादा लोग इकट्ठे हो जाते हैं.

वीडियो.

अनलॉक की प्रक्रिया में रखें विशेष ध्यान

उपायुक्त ने कहा कि जिले में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा काम हुआ है लेकिन अभी तक संक्रमण खत्म नहीं हुआ है. उपायुक्त ने जिले के लोगो से अपील करते हुए कहा कि इस अनलॉक की प्रक्रिया में सभी लोग विशेष सावधानी रखें. लोग यह सुनिश्चित करें कि घरों से बाहर तभी निकले जब बहुत जरूरी हो. उन्होंने कहा कि कोरोना का दौर चला हुआ है और आने वाले कई हफ्तों तक इसी तरह का दौर चलता रहेगा. ऐसे में लोगों को तीन बातों का विशेष ध्यान रखना चाहिए जिसमें सोशल डिस्टेंसिंग, फेस मास्क लगाना और समय-समय पर अपने हाथों को साफ करना है.

ये भी पढ़ें:बिलासपुरः बाजार खुलने के बाद भी दुकानों पर नहीं लौटी रौनक, दुकानदार मायूस

ABOUT THE AUTHOR

...view details