धर्मशाला: कोरोना टीकाकरण अभियान के दूसरे चरण में शुक्रवार को उपायुक्त कार्यालय के अधिकारियों सहित 657 फ्रंटलाइन वर्करों को वैक्सीन लगाई गई. इस दौरान उपायुक्त राकेश प्रजापति, एडीसी राहुल कुमार और एडीएम रोहित समेत एसीटूडीसी डाॅ. मदन कुमार ने टीकाकरण करवाया.
28 दिन बाद वैक्सीन की दूसरी खुराक
उपायुक्त राकेश प्रजापति ने कहा कि सरकार के दिशा-निर्देशों के आधार पर ही कांगड़ा जिला में कोरोना टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि लाभार्थियों को 28 दिन बाद वैक्सीन की दूसरी खुराक दी जाएगी. टीकाकरण की प्रक्रिया के दौरान किसी भी केंद्र में कोई भी समस्या और विपरीत घटना सामने नहीं आई है. टीकाकरण के लिए स्वास्थ्य विभाग प्रोटोकॉल की पूरी तरह से निगरानी सुनिश्चित कर रहा है.
सामाजिक दूरी और फेस मास्क जरूरी