हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

जल्द पूरी होगी गग्गल एयरपोर्ट के लिए भूमि चयन की प्रकिया, डीसी ने कही ये बात - कांगड़ा न्यूज

कांगड़ा स्थित गग्गल हवाई अड्डे के विस्तारीकरण के लिए जमीन की निशानदेही का काम 100 प्रतिशत पूरा कर लिया गया है. राजस्व विभाग की टीमों ने पिछले दो सप्ताह से जमीन की निशानदेही कर इसका खाका तैयार कर लिया है.

डीसी कांगड़ा गग्गल एयरपोर्ट विस्तारीकरण पर

By

Published : Feb 10, 2020, 11:06 AM IST

धर्मशाला:कांगड़ा स्थित गग्गल हवाई अड्डे के विस्तारीकरण के लिए जमीन की निशानदेही का काम 100 प्रतिशत पूरा कर लिया गया है. राजस्व विभाग की टीमों ने पिछले दो सप्ताह से जमीन की निशानदेही कर इसका खाका तैयार कर लिया है. इसके अलावा किस परिवार की कितनी जमीन प्रस्तावित हवाई अड्डा के दायरे में आएगी, इसका काम भी लगभग पूरा हो गया है. इस बात की जानकारी डीसी कांगड़ा राकेश कुमार प्रजापति ने दी.

डीसी कांगड़ा राकेश कुमार प्रजापति ने कहा कि कुल कितनी जमीन और कहां तक हवाई अड्डे का विस्तार किया जाएगा, इसके बारे में जल्द जानकारी सार्वजनिक की जाएगी, ताकि लोगों में किसी तरह के भ्रम की स्थिति न रहे. उन्होंने कहा कि आगामी दस दिनों में गग्गल हवाई अड्डे के कुल क्षेत्र और कुल घरों, दुकानों के बारे में लोगों को बताया जाएगा. उन्होंने कहा कि हवाई अड्डे में जिस किसी का मकान, दुकान या जमीन आ रही है, प्रशासन उन सभी से बातचीत करेगा.

गग्गल हवाई अड्डे के नए मास्टर प्लान में 3, हजार 10 मीटर लंबा और 45 मीटर चौड़ा रनवे प्रस्तावित है. यह प्रदेश का पहला ऐसा एयरपोर्ट होगा, जो टर्मिनल आधारित होगा. जहाज के खराब होने की स्थिति में सर्विस ब्लॉक बनाया जाएगा, जिसमें जहाज को ठीक किया जा सकेगा. एयरपोर्ट कर्मचारियों के लिए क्वार्टर भी यहां बनेंगे.

वीडियो

मास्टर प्लान के तहत 396.05 एकड़ भूमि को जोड़ा जाएगा, जबकि एयरपोर्ट के लिए कुल 552 एकड़ भूमि की जरूरत रहेगी. टर्मिनल बिल्डिंग के लिए 6 हजार स्क्वेयर मीटर भूमि को रखा गया है. अग्निशमन केंद्र, टेक्निकल ब्लॉक, हैंगर और कमर्शियल एरिया इसमें शामिल रहेगा.

ये भी पढ़ें: पालमपुर: जंगली घास और गोबर से बनेगा कागज, हिमालयन जैवसंपदा प्रौद्योगिकी संस्थान के वैज्ञानिकों ने की नई खोज

ABOUT THE AUTHOR

...view details