धर्मशाला:कांगड़ा स्थित गग्गल हवाई अड्डे के विस्तारीकरण के लिए जमीन की निशानदेही का काम 100 प्रतिशत पूरा कर लिया गया है. राजस्व विभाग की टीमों ने पिछले दो सप्ताह से जमीन की निशानदेही कर इसका खाका तैयार कर लिया है. इसके अलावा किस परिवार की कितनी जमीन प्रस्तावित हवाई अड्डा के दायरे में आएगी, इसका काम भी लगभग पूरा हो गया है. इस बात की जानकारी डीसी कांगड़ा राकेश कुमार प्रजापति ने दी.
डीसी कांगड़ा राकेश कुमार प्रजापति ने कहा कि कुल कितनी जमीन और कहां तक हवाई अड्डे का विस्तार किया जाएगा, इसके बारे में जल्द जानकारी सार्वजनिक की जाएगी, ताकि लोगों में किसी तरह के भ्रम की स्थिति न रहे. उन्होंने कहा कि आगामी दस दिनों में गग्गल हवाई अड्डे के कुल क्षेत्र और कुल घरों, दुकानों के बारे में लोगों को बताया जाएगा. उन्होंने कहा कि हवाई अड्डे में जिस किसी का मकान, दुकान या जमीन आ रही है, प्रशासन उन सभी से बातचीत करेगा.