हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

उपचुनाव: धर्मशाला में कुल 81074 मतदाता, 23 से 30 सितंबर तक होंगे नामांकन - 24 अक्तूबर को मतगणना

डीसी कांगडा ने विधानसभा सीट धर्मशाला उप चुनाव के लिए जानाकारी विस्तृत की. डीसी कांगडा ने कहा कि 23 सितंबर 2019 से 30 सितंबर तक नामांकन किया जा सकता है और 24 अक्तूबर को मतगणना के बाद परिणाम घोषित कर दिया जाएगा.

dc kangra on bypoll election in dharmshala

By

Published : Sep 21, 2019, 11:57 PM IST

धर्मशालाः हिमाचल में होने वाले पच्छाद और धर्मशाला सीट पर उपचुनाव की घोषणा हो चुकी है. उपायुक्त कांगड़ा राकेश कुमार प्रजापति ने बताया कि धर्मशाला विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव के लिए मतदान 21 अक्टूबर को होगा.

उपचुनाव के लिए इच्छुक अभ्यर्थी अपने नामांकन पत्र 23 सितंबर 2019 से 30 सितंबर तक सार्वजनिक अवकाश को छोड़कर, नामांकन दाखिल कर सकते हैं. सभी दाखिल नामांकन पत्रों की जांच 1 अक्टूबर 2019 को की जाएगी. जबकि 3 अक्टूबर 2019 तक नामांकन वापिस लिए जा सकते हैं और 24 अक्टूबर को मतों की गणना के बाद परिणाम घोषित किया जाएगा.

उपायुकत राकेश प्रजापति ने बताया कि धर्मशाला विधानसभा क्षेत्र में कुल 81074 मतदाता हैं, जिनमें 40057 महिला और 41017 पुरुष मतदाता हैं. इसके अलावा 848 सर्विस वोटर हैं. धर्मशाला विस क्षेत्र में कुल 89 मतदान केंद्र स्थापित किए जाएंगे जिसमें एक आक्सलरी मतदान केंद्र होगा.

वीडियो.

इसमें दो मतदान केंद्र महिला कर्मचारियों द्वारा संचालित होंगे. उपचुनाव के लिए दो सेक्टर मजिस्ट्रेट तथा आठ सैक्टर ऑफिसर तैनात किए जाएंगे. इसके साथ ही चुनाव प्रक्रिया को निष्पक्ष तथा शांतिपूवर्क पूर्ण करने के लिए बीस नोडल अधिकारी भी तैनात किए जााएंगे.

डीसी ने बताया कि नए मतदाताओं को जोड़ने का कार्य रूटीन में किया जा रहा है. हमारा प्रयास है कि जो युवा एक जनवरी 2019 को 18 साल के हो गए हैं, उन्हें मतदाता सूची में जोड़ा जाए. जिसके लिए स्पेशल कैंपेन कालेजों में चलाया गया है. उपचुनाव में प्रयोग होने वाली ईवीएम मशीनों बारे डीसी ने बताया कि मशीनों का वर्जन चेंज हुआ है, उसको लेकर भी ट्रेनिंग प्रोग्राम चल रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details