धर्मशाला: फतेहपुर विधानसभा उपचुनाव के दृष्टिगत राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ धर्मशाला में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश प्रजापति ने कहा कि फतेहपुर निर्वाचन क्षेत्र में 141 बूथ निर्धारित किए गए है.
तीस नए पोलिंग बूथ
जिसमें तीस नए पोलिंग बूथ कोविड-19 के प्रोटोकॉल के चलते बढ़ाने का प्रस्ताव तैयार किया गया है. उन्होंने कहा कि जिन पोलिंग बूथों में मतदाताओं की संख्या 950 से ज्यादा है उन पोलिंग बूथों में नए बूथों का प्रस्ताव दिया जा रहा है. उपायुक्त राकेश प्रजापति ने कहा कि राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि निर्धारित समय में बूथ लेबल एजेंट्स की नियुक्ति करना सुनिश्चित करें.
वोटरआईडी कार्ड बना लें मतदाता
उपायुक्त राकेश प्रजापति ने कहा कि फतेहपुर निर्वाचन क्षेत्र में अगर किसी पात्र व्यक्ति का वोटर आईडी कार्ड नहीं बना है तो वे नजदीकी बूथ लेबल अधिकारियों से संपर्क करके अपना वोटरआईडी कार्ड बना सकते हैं. उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग के दिशा निर्देशों के अनुसार पोलिंग बूथों में मतदाताओं के लिए हर संभव सुविधा प्रदान की जाएगी.