हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

DC ने किया पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ, 1.24 लाख बच्चों को दवाई पिलाने का रखा गया है लक्ष्य - पल्स पोलियो अभियान कांगड़ा

डीसी कांगड़ा राकेश कुमार प्रजापति ने जोनल अस्पताल धर्मशाला में सघन पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान का शुभारंभ किया. 1070 पोलियो बूथ और 26 ट्रांजिट पॉइंट के साथ 1.24 लाख से अधिक बच्चों को पल्स पोलियो दवाई पिलाने का लक्ष्य रखा गया है.

DC Kangra launches Pulse Polio campaign
DC ने किया पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ

By

Published : Jan 19, 2020, 1:51 PM IST

धर्मशालाः जिला कांगड़ा में सघन पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान का डीसी कांगड़ा राकेश कुमार प्रजापति ने रविवार को जोनल अस्पताल धर्मशाला में शुभारंभ किया. जिला प्रशासन की मानें तो अभियान के तहत 1.24 लाख से अधिक 0 से 5 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों को पल्स पोलियो की दवाई पिलाई जाएगी.

स्वास्थ्य विभाग जिला कांगड़ा में 1070 पोलियो बूथ और 26 ट्रांजिट पॉइंट (बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन) 220 अति जोखिम भरे स्थल (झुग्गी झोंपड़ी, ईंट के भट्टे, भवन निर्माण स्थल) में पोलिंग बूथ लगाए गए हैं, जिनमें पोलियो की बूंदें पिलाई जाएंगी.

वीडियो.

इसके लिए जिला भर में 4280 टीम के सदस्य नियुक्त कर दिए गए हैं और 213 सुपरवाइजरों की देख-रेख में यह सदस्य कार्य कर रहे हैं, जो बच्चे रविवार को छूट जाएंगे उन्हें सोमवार और मंगलवार को घर-घर जाकर पोलियो की दवाई पिलाई जाएगी. वहीं, डीसी कांगड़ा राकेश कुमार प्रजापति ने कहा कि रविवार को जिला कांगड़ा में 0 से 5 वर्ष तक के 1.24 लाख से अधिक बच्चों को पल्स पोलियो दवाई पिलाने का लक्ष्य रखा गया है.

ये भी पढ़ेंःअनुराग ठाकुर ने CM जयराम ठाकुर को स्टेज पर इग्नोर किया? जानिए वायरल वीडियो की सच्चाई

साथ ही विभाग की ओर से कोशिश की जा रही है कि बच्चे घरों से बाहर आ जाएं और शत प्रतिशत कवरेज हो. जो बच्चे आज छूट जाएंगे तो कल और परसों हाउस टू हाउस ड्राइव के तहत बच्चों को पल्स पोलियो दवाई पिलाई जाएगी. हमारा प्रयास है कि झुग्गी-झोपड़ियों व माइग्रेटेड बच्चों को भी अभियान में शामिल किया जाए, ताकि सौ फीसदी लक्ष्य हासिल किया जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details