हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कांगड़ा की कोरोना पीड़ित महिला समेत 2 पर FIR, ऐपेडेमिक एक्ट के तहत मामला दर्ज - डीसी कांगड़ा राकेश प्रजापति की प्रेस कॉन्फ्रेंस

हिमाचल में अब तक दो लोगों में कोरोना वायरस पॉजिटिव पाया गया है. इनमें से एक 63 साल की महिला है और एक 32 साल का युवक. इन दोनों में कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि प्राथमिक जांच में हुई है. कोरोना पॉजिटिव महिला के खिलाफ पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है. ये महिला हाल ही में दुबई से लौटी थीं और इन पर जानकारी छुपाने के चलते धारा-270 के तहत मामला दर्ज किया गया है.

DC kangra held press conference on corona virus situation
DC kangra held press conference on corona virus situation

By

Published : Mar 21, 2020, 8:17 PM IST

धर्मशालाः कांगड़ा में कोरोना के दो पॉजिटिव केस दर्ज होने के बाद जिला प्रशासन पूरी तरह से हरकत में आ गया है. डीसी कांगड़ा राकेश प्रजापति ने शनिवार को जिला में कोरोना की स्थिती को लेकर प्रेस वार्ता का आयोजन किया.

इस दौरान डीसी कांगड़ा राकेश प्रजापति ने कहा कि कोरोना के दो मामलों में लोगों ने लापरवाही बरती है. 63 वर्षीय महिला के मामले में काफी जद्दोजहद के बाद चैकिंग करवाई गई थी और समाज के लिए खतरा पैदा करने के चलते उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई गई है. वहीं, लंज के मरीज का रिश्तेदार जो कि सेल्फ क्वांरटाइन था, वह नियमों को तोड़ता हुआ पाया गया है, उसके खिलाफ भी एफआईआर दर्ज की गई है.

डीसी कांगड़ा ने प्रेसवार्ता में कहा कि हवाई सेवाएं यदि चल रही होंगी तो एयरॉप्लेनस को भी कब्जे में ले लिया जाएगा. एसपी को कांगड़ा एयरपोर्ट पर जाकर स्थिति देखने को कहा था. कांगड़ा एयरपोर्ट पर दो एयरलाइंस की सेवाएं चलती हैं, जिन्हें सर्विस सस्पेंड करने को कहा गया है, यदि कल से हवाईजहाज यहां लैंड होंगे तो उन्हें कब्जे में लिया जाएगा और वापिस नहीं जाने दिया जाएगा. साथ ही निफ्ट कांगड़ा में इंस्टीटयूशनल क्वारन्टाइन सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी.

वीडियो.

8 निजी वोल्वो जिला कांगड़ा में प्रवेश होने पर कार्रवाई

डीसी ने कहा कि आज सुबह 8 निजी वोल्वो जिला कांगड़ा में प्रवेश कर गई थी, इनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए बसों को जब्त किया गया है. जिन्हें पुलिस ग्राउंड धर्मशाला में खड़ा किया जा रहा है. जिनमें से 3 बसें यहां लगा दी गई हैं और शेष बसें भी ग्राउंड में लगाई जाएंगी. इन बसों के ड्राइवर, कंडक्टर के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.

कांगड़ा में कोरोना के 5 मामलों की प्रारंभिक रिपोर्ट नेगेटिव

डीसी कांगड़ा राकेश प्रजापति ने कहा कि कोरोना के 5 मामले जांच के लिए टांडा भेजे थे, जिनकी प्रारंभिक रिपोर्ट नगेटिव आई है. जिला कांगड़ा में प्रारंभिक जांच में कन्फर्म मामले 2 ही हैं. कुछ निजी बसें प्रतिबंध के बावजूद चल रही थी, जिस पर कांगड़ा, पालमपुर में नगरोटा स्थित निजी फर्म की बसों को कब्जे में लिया गया है. जिनके खिलाफ धारा 144 की उल्लंघना और आईपीसी 269 और 270 के तहत एफआईआर भी दर्ज की गई है.

कांगड़ा में आए तिब्बतियन मूल के बच्चों पर बोले डीसी कांगड़ा

डीसी ने कहा कि आज 50 से 60 तिब्बतियन बच्चे जिन्हें प्रवेश ऊना के माध्यम से दिया गया था, लेकिन अब तिब्बती सरकार को कहा गया है. अब तिब्बतियन लोग जहां भी होंगे, वहीं रहेंगे, क्योंकि आज के बाद कांगड़ा में किसी को भी प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा.

टॉल फ्री नंबर 104 और 1077 पर आई 700 कॉल्स

डीसी कांगड़ा ने बताया कि आज जिला प्रशासन के पास 104 और 1077 नंबर पर 700 कॉल्स आई हैं, जिसके माध्यम से हमें जानकारी दी गई कि कौन-कौन से लोग कहां-कहां से आए हैं, ऐसे लोगों को सेल्फ क्वारन्टाइन करने को कहा गया है. इस संबंध में ऐसे लोगों के घरों में बोर्ड भी लगाए जा रहे हैं. जिन लोगों के घरों में ऐसे बोर्ड लगे हैं और वो बाहर निकलते हैं, तो इस संबंध में सूचना 104 और 1077 नंबर पर दें, जिससे उन पर कार्रवाई की जा सकेगी.

बाजारों में लगाई जा रही रेट लिस्ट

डीसी कांगड़ा ने कहा कि रेट लिस्ट बहुत से बाजारों में लगाना शुरू कर दिया है, क्योंकि एक आपातकालीन स्थिति है, इस संबंध में सौ फीसदी कप्लाइंस कुछ दिनों बाद लिए जाएंगे, लेकिन आज अधिकतम बाजारों में रेट लिस्ट लगाना शुरू कर दिया है. कई व्यापार मंडलों ने बाजार बंद रखने का निर्णय लिया है, लेकिन करियाना, मेडिकल स्टोर और सब्जी की दुकानें खुली रहेंगी.

डीसी कार्यालय के नंबर 710 में कंट्रोल रूम स्थापित

डीसी ने कहा कि जिला कांगड़ा के लिए एक कंट्रोल रूम डीसी कार्यालय के रूम नंबर 710 में स्थापित किया गया है. 24 घंटे यहां कर्मचारी तैनात रहेंगे, इस कंट्रोल रूम में लोग कोरोना वायरस के संबंध जानकारी सांझा कर सकते हैं. कल जनता कफ्र्यू लगना है, इसमें सभी का सहयोग अपेक्षित है. इस दौरान आवश्यक सेवाएं जैसे अस्पताल, मैजिस्ट्रेट की गाडिय़ां और पुलिस की गाडिय़ां चल रही होंगी. लोगों को हिदायत दी गई है कि जिन्हें घर से निकलने की जरूरत नहीं है, वो घरों से बाहर न निकलें.

जिला कांगड़ा में 10 लोग आइसोलेशन में और 5 अन्य लोगों को किया गया शिफ्ट

इसके साथ ही डीसी ने कहा कि जिला कांगड़ा में 10 लोग आइसोलेशन में हैं, जिनमें से 5 की रिपोर्ट आ गई है, जबकि 5 आज शिफ्ट किए जा रहे हैं, जिनके लक्षण हैं और ट्रेवल हिस्ट्री हैं. जिला में 700 लोगों को कंट्रोल रूम के माध्यम से सरविलेंस किया जा रहा है, जो कहीं न कहीं इन ट्रेवल हिस्ट्री के साथ कांटेक्ट में आए होंगे या विदेश से आए होंगे जिनके चांसिस हैं.

आपातकालीन स्थिति है और और एंबुलेंस की समस्या पड़ रही है, ऐसे में थोड़ी देरी होना स्वभाविक है. प्राथमिक तौर पर अटेंड किए जाने वाले मरीजों को वरियता दी जा रही है. बिना वजह ओपीडी के लिए जाने वालों को मना किया जा रहा है, एमरजेंसी में गए किसी को वापिस करने की कोई सूचना नहीं है.

शराब ठेकों की नीलामी प्रक्रिया में बरती गई एहतियात

इसके अलावा डीसी ने कहा कि कोरोना वायरस से लडने के लिए पर्याप्त धनराशि की जरूरत पूरे प्रदेश को है, जिस से सरकार को फंड उपलब्ध होने हैं. इसी के चलते मैंने मौखिक तौर पर कहा था कि आज शराब ठेकों की नीलामी प्रक्रिया को चलाना है. शराब ठेकों की नीलामी के लिए पूरी एहतियात बरती गई है. सभी लोगों में पर्याप्त दूरी रखी गई थी. कल के मुकाबले आज स्थिति में काफी सुधार है. जनता कफ्र्यू के बाद स्थिति में और सुधार होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details