धर्मशाला: डीसी कांगड़ा राकेश कुमार प्रजापति ने सर्दियों के दौरान जिला में ऊंचाई वाले क्षेत्रों में संभावित हिमपात एवं इसके चलते उत्पन्न होने वाली किसी भी आपात स्थिति से निपटने और प्राकृतिक आपदा के बेहतर प्रबंधन के लिए जिला प्रशासन की तैयारियों का जायजा लिया.
डीसी कांगड़ा ने बुधवार को धर्मशाला में विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक कर सर्दियों के मौसम में भारी हिमपात व उससे होने वाले नुकसान की स्थिति से निपटने के उपायों पर चर्चा की. राकेश प्रजापति ने पूर्व तैयारी के तौर पर हिमपात वाले क्षेत्रों में खाद्य पदार्थों एवं आवश्यक जीवन रक्षक दवाओं के पर्याप्त भंडारण व उपलब्धता सुनिश्चत बनाने के निर्देश दिए.