हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

ट्रैफिक सुधारने के लिए धर्मशाला प्रशासन ने बनाए मास्टर प्लान, DC कांगड़ा ने दिए ये निर्देश - मैक्लोडगंज

धर्मशाला में डीसी कांगड़ा और एसपी ने वीरवार को कई जगहों को विजिट किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि शहर में ट्रैफिक व्यवस्था को दुरूस्त करने के लिए जल्द ही व्यापार मंडल, होटल एसोसिएशन और जन प्रतिनिधियों के साथ बैठक आयोजित की जाएगी.

dharamshala

By

Published : Aug 8, 2019, 11:00 PM IST

धर्मशाला: स्मार्ट सिटी धर्मशाला में पार्किंग और ट्रैफिक प्लान तैयार करने के लिए डीसी कांगड़ा राकेश प्रजापति और एसपी विमुक्त रंजन ने कई जगहों का संयुक्त रूप से दौरा किया. इनमें कचहरी अड्डा, कोतवाली बाजार, खड़ा डंडा रोड शामिल है.

इस दौरान डीसी कांगड़ा ने कहा कि बेहतर ट्रैफिक प्लान के लिए होटल एसोसिएशन, जन प्रतिनिधियों और व्यापार मंडल के पदाधिकारियों के साथ भी विचार विमर्श किया जाएगा. ताकि आपसी समन्वय के साथ धर्मशाला के लिए बेहतर ट्रैफिक प्लान तैयार किया जा सके.

राकेश प्रजापति ने कहा कि मैक्लोडगंज में पहले ही बस स्टैंड को पब्लिक पार्किंग के रूप में उपयोग लाने के निर्देश दिए गए हैं. ताकि पर्यटन सीजन के वाहनों की आवाजाही सुचारू रूप से हो सके.

डीसी कांगड़ा राकेश प्रजापति ने कहा कि धर्मशाला-मैक्लोडगंज पर्यटन नगरी के साथ-साथ स्मार्ट सिटी भी है. ऐसे में हमारा ट्रैफिक सिस्टम भी स्मार्ट हो. वहीं मैक्लोडगंज और कोतवाली बाजार में ट्रैफिक को लेकर गतिरोध बना रहता है. इसे खत्म करने के लिए शहर की कई जगहों का विजिट किया गया है.

डीसी कांगड़ा राकेश प्रजापति ने कहा कि पर्यटन सीजन के दौरान पर्यटकों की आवाजाही में इजाफा होती है. इसके लिए यातायात की बेहतर सुविधा के साथ-साथ पार्किंग की भी व्यवस्था करना जरूरी है.

डीसी कांगड़ा और एसपी ने किया कई जगहों का विजिट

उन्होंने कहा कि ट्रैफिक प्लान में स्थानीय लोगों के साथ पर्यटकों को भी बेहतर सुविधा देने पर विचार किया जा रहा है. इसके लिए जल्द ही व्यापार मंडल, होटल एसोसिएशन और जन प्रतिनिधियों के साथ बैठक आयोजित की जाएगी ताकि यातायात प्लान को अंतिम रूप दिया जा सके.

ये भी पढ़ें: जयराम सरकार का बड़ा फैसला, अब हिमाचल में क्लास थ्री व फोर कर्मियों की भर्ती में पात्र नहीं होंगे गैर हिमाचली

ABOUT THE AUTHOR

...view details