ज्वालामुखी: जिलाधीश कांगड़ा राकेश कुमार प्रजापति व एसपी विमुक्त रंजन ने मंगलवार को ज्वालामुखी क्षेत्र का निरीक्षण किया और सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया. इसके बाद उन्होंने ज्वालामुखी सिविल अस्पताल व अग्रवाल ट्रस्ट का भी दौरा किया.
जिलाधीश कांगड़ा राकेश कुमार प्रजापति ने कहा कि जिला प्रशासन कोरोना महामारी से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है. लोगों को भी घरों से बाहर बेवजह नहीं निकलने दिया जा रहा है, ताकि सभी लोग इस महामारी से सुरक्षित रहें.
तबलीगी जमात निजामुद्दीन से ज्वालामुखी में पहुंचे व्यक्तियों के मामले पर जिलाधीश कांगड़ा राकेश कुमार प्रजापति ने कहा कि अभी तक ज्वालामुखी क्षेत्र में कोई भी इस तरह का संदिग्ध व्यक्ति नहीं पाया गया है. उन्होंने कहा कि कुछ लोग सोशल मीडिया में कई तरह की अफवाहें फैला रहे हैं, जिन पर प्रशासन की ओर से कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है.
डीसी कांगड़ा ने कहा कि अफवाहों पर ध्यान न दें. प्रशासन पल पल की गतिविधियों पर पूरी नजर रखे हुए है. उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए ज्वालामुखी सिविल अस्पताल व अग्रवाल ट्रस्ट इन दोनों जगहों पर लोगों को क्वारंटाइन करने के लिए रखा गया है.
राकेश कुमार प्रजापति ने कहा कि क्वारंटाइन किए गए लोगों के लिए खाने-पीने और रहने की अच्छी व्यवस्था की गई है.