हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

ज्वालामुखी में कन्या पूजन व हवन के साथ नवरात्रि सम्पन्न, श्रद्धालुओं ने माता को चढ़ाये सोने-चांदी समते लाखों रुपये - हवन के साथ नवरात्रि सम्पन्न

ज्वालामुखी मंदिर में सातवें नवरात्रि तक श्रद्धालुओं द्वारा 60 लाख रुपये का चढ़ावा चढ़ाया गया. समापन के दिन ज्वालामुखी मंदिर में डीसी कांगड़ा राकेश और एसडीएम अंकुश शर्मा में मौजूद थे.

DC kangra and sdm at jwalaji temple

By

Published : Oct 8, 2019, 3:24 PM IST

ज्वालामुखीः विश्व विख्यात श्री ज्वाला मुखी मंदिर में ज्वाला मां का विधिवत पूजन कर अश्विन नवरात्रि का समापन किया गया. इस दौरान मंदिर में डीसी कांगड़ा राकेश प्रजापति और का एसडीएम अंकुश शर्मा ने शीश नवाया और लोगों को दशहरा की भी शुभकामनाएं दी.

नवरात्रि की समापन के अवसर पर ज्वालामुखी पहुंचे डीसी कांगड़ा राकेश प्रजापति का एसडीएम अंकुश शर्मा और मंदिर अधिकारी विशन दास ने स्वागत किया. नवरात्रि के समापन के अवसर पर डीसी कांगड़ा राकेश प्रजापति और एसडीएम ज्वालामुखी अंकुश शर्मा ने विधिवत तौर से पूजन किया.

वीडियो.

एसडीएम ज्वालामुखी अंकुश शर्मा, मंदिर अधिकारी विशन दास शर्मा, पुजारी मधुसूदन व पुजारी सौरव शर्मा ने डीसी कांगड़ा राकेश प्रजापति को मां की चुनरी और मां का प्रतिक भेंट किया. डीसी कांगड़ा राकेश प्रजापति ने ज्वालामुखी मंदिर में नवरात्रि में लाखों श्रद्धालुओं ने दर्शन किए. उन्होंने नवरात्रि और दशहरे की कांगड़ा वासियों को शुभकामनाएं दीं.

वीडियो.

एसडीएम ज्वालामुखी अंकुश शर्मा ने कहा की सातवें नवरात्रि तक श्रद्धालुओं द्वारा 60 लाख रुपये, सोना 40 ग्राम और चांदी 5 किलो ज्वाला मां के चरणों में अर्पित की गई. इन नवरात्रों में मंदिर प्रशसन की तरफ श्रद्धालुओं की सुबिधा के सभी प्रबंध किए हुए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details