पालमपुर: कांगड़ा जिला प्रशासन की ओर से गुरुवार को डीसी राकेश कुमार प्रजापति, पुलिस अधीक्षक विमुक्त रंजन ने परौर में स्थित इंस्टीट्यूशनल क्वारंटाइन सेंटर राधा स्वामी सत्संग ब्यास भवन की व्यवस्थाओं का जायजा लिया.
डीसी कांगड़ा ने पालमपुर प्रशासन को परौर में इंस्टीट्यूशनल क्वारंटाइन रखे लोगों के लिए बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए बधाई दी. उन्होंने कहा कि परौर सेंटर, जिला कांगड़ा का सबसे बड़ा संस्थागत क्वारंटाइन है और आज तक लगभग 2 हजार 500 लोग यहां आ चुके हैं.
डीसी कांगड़ा ने कहा कि राधा स्वामी सत्संग ब्यास परौर, पालमपुर सेवियर और निफा स्वयंसेवी संस्था बहुत ही बेहतर कार्य कर सराहनीय सेवाएं दे रहे हैं. डीसी राकेश कुमार प्रजापति ने स्वयंसेवियों, ड्यूटी पर तैनात सरकारी कर्मचारियों, पुलिस और सफाई कर्मचारियों से भी मुलाकात की और इनकी प्रतिदिन की नि:स्वार्थ सराहनीय सेवा की प्रशंसा की.
साथ ही कोरोना वारियर के तौर पर काम करने वाले लोगों का हौंसला बढ़ाया और ड्यूटी में तैनात लोगों से अपना भी ध्यान रखने की बात कही. इस अवसर पर एसडीएम धर्मेश रामोत्रा, डीएसपी अमित शर्मा, तहसीलदार पालमपुर वेद प्रकाश अग्निहोत्री भी मौजूद रहे.