हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

बेटी ने कायम की मिसाल, पिता को दी मुखाग्नि - himachal pradesh

जयसिंहपुर की लाहट पंचायत के डिब गांव की सुमन के पिता की बीते गुरुवार को मौत हो गई. एकलौती बेटी होने पर सुमन ने पिता को मुखाग्नि देकर फर्ज अदा किया.

बेटी ने पिता को दी मुखाग्नि.

By

Published : May 31, 2019, 9:56 PM IST

कांगड़ा: बेटियां बेटों से कम नहीं होती और हर फर्ज निभाने में कभी पीछे नहीं हटती. ऐसा ही कर दिखाया जयसिंहपुर की लाहट पंचायत के डिब गांव की सुमन ने. अकसर मुखाग्नि की बात आए तो हर कोई यही कहता सुनाई देता है कि बेटे इस फर्ज को निभाते हैं, लेकिन सुमन ने इस बात को गलत साबित किया है.

बेटी ने पिता को दी मुखाग्नि.

सुमन के पिता संतराम (75) की बीते दिन मौत हो गई. एकलौती बेटी ने पिता को मुखाग्नि देकर फर्ज अदा किया. परिजनों की सेवा करने, उन्हें सहारा देने के साथ सुमन ने ये साबित कर दिया कि श्मशान घाट में अंतिम संस्कार में मुखाग्नि भी बेटियां दे सकती है.

बेटी ने पिता को दी मुखाग्नि.

पढ़ें:एनजीटी के इस फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंची प्रदेश सरकार, सैकड़ों शिमला वासियों को राहत की उम्मीद

सुमन की माता का देहांत छह साल पहले हो चुका है और माता-पिता की वो एकलौती बेटी है. पिता की अंत्येष्टी में शामिल होकर उन्होंने समाज के लिए एक मिसाल कायम की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details