हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

वायरल हुआ रिश्वत लेते पकड़े गए DSP का वीडियो, मंदिर में जमकर लगा रहे ठुमके - dance

विजिलेंस द्वारा रंगे हाथों रिश्वत लेते पकड़े गए डीएसपी ज्वाली ज्ञान चंद ठाकुर के डांस का वीडियो आज-कल सोशल मीडिया में खूब शेयर किया जा रहा है. जिससे लोग पुलिस को लेकर तरह-तरह की बातें बनाते दिख रहे हैं.

वायरल वीडियो

By

Published : Aug 13, 2019, 1:44 PM IST

Updated : Aug 13, 2019, 3:10 PM IST

कांगड़ा: जिला कांगड़ा में रिश्वत कांड में फंसे डीएसपी ज्वाली ज्ञान चंद ठाकुर का एक वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है. ये वीडियो ज्ञान चंद ठाकुर को विजिलेंस द्वारा गिरफ्तार किए जाने वाले दिन यानी सोमवार का है जिसमें वो शिव मंदिर में खूब नाच रहे हैं.

वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि किस कदर डीएसपी ज्ञानचंद ठाकुर भजनों पर मग्न हो कर डांस कर रहे हैं. आपको बता दें कि ये वहीं, डीएसपी ज्ञान चंद हैं, जिन्हें विजिलेंस ने रंगे हाथों रिश्वत लेते हुए पकड़ है, ऐसे में डीएसपी का यह वीडियो सोशल मीडिया में खूब शेयर किया जा रहा है.

वीडियो वायरल होने के बाद से लोग पुलिस को लेकर तरह-तरह की बातें बनाते दिख रहे हैं. साथ ही डीएसपी के डांस पर भी चुटकी ली जा रही है. बता दें कि ज्ञान चंद ठाकुर को विजिलेंस ने सोमवार शाम को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया था.

वायरल वीडियो

दरअसल ज्ञान चंद ठाकुर ने एक लेनदेन और दूसरा एससी-एसटी एक्ट के तहत दर्ज मामला दबाने के लिए 50 हजार रुपये मांगे थे. जिसमें पहली किश्त पांच हजार रुपये दे दी गई थी और अगली किश्त 12 अगस्त सोमवार को देना तय हुआ था. जिसकी जानकारी शिकायतकर्ता ने विजिलेंस विभाग को दी.

इसके बाद विजिलेंस ने अपने स्तर पर कार्रवाई करते हुए पूरा जाल बिछाया और ज्ञान चंद को रंगे हाथों गिरफ्तार किया. वहीं, आरोपी डीएसपी के खिलाफ विजिलेंस ने जांच शुरू कर दी है.

Last Updated : Aug 13, 2019, 3:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details